जोरों पर मातृ – पितृ पूजन दिवस की तैयारी




भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा. परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित 167 देशों में मनाया जाने वाला मातृ – पितृ पूजन दिवस की तैयारी जिले सहित पूरे देश मे जोरों पर है । बच्चों में , युवाओं में , विद्यार्थियों में अपने अपने माता पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो ; इस निमित्त प्रतिवर्ष यह आयोजन सम्पन्न कराए जातें हैं । सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी ने उनके माता पिता का पूजन कर देवताओं में प्रथम पूज्यनीय होने का आशीर्वाद प्राप्त किया था । पूज्य बापूजी भी यही चाहतें हैं कि विश्व का हर बच्चा भगवान गणेश जैसा पूज्यनीय बन जाये । जो विद्यार्थी माता पिता और गुरुजनों का आदर करता है वह चिर आदरणीय हो जाता है । विगत 2 माह से श्री योग वेदांत सेवा समिति जिले भर के सैकड़ों स्कूलों , समस्त भागवत कथाओं में और कई धार्मिक आयोजनों में यह कार्यक्रम कर चुकी हैं । सभी विकास खण्डों पर संकीर्तन यात्रा भी सम्पन्न की । इस सम्बंध में देश के महामहिम राष्ट्रपति जी पत्र क्रमांक si no P1/B/0901180110 और प्रधानमंत्री जी पत्र क्रमांक PMOPG / E / 2016/ 0551834 के माध्यम से आदेशित कर चुकें हैं । देश भर में कार्यरत 2500 समितियाँ और 550 आश्रमों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है । उत्तरप्रदेश , हरियाणा ,गुजरात , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री , केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ,म.प्र. के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा , म.प्र. शासन के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह , मप्र तेलधानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण, जिले के सांसद विवेक ( बंटी ) साहू द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित कर चुके हैं । दिल्ली समिति द्वारा सभी मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में लगाये गए पोस्टर चर्चा का केंद्र है । मुख्य आयोजन 14 फरवरी को गुरुकुल में सम्पन्न होगा । जिसके लिए सभी धर्मों और समाज के प्रतिनिधियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है । अमेरिका जैसा सुपर पावर देश यह मानता है कि पूज्य बापूजी द्वारा पूरे विश्व में चलाया गया यह कार्यक्रम बेहद प्रशंसनीय है। इसलिए उनके केलिफोर्निया विधानसभा ने सन 2020 में सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है । समिति का प्रयास होगा कि जिले में लाखों तथा देश में करोड़ों करोड़ों माता पिता पूजे जाएं । उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने दी ।















































