पति की दीर्घायु के लिए की प्रार्थना, फुलेहरा सजाकर की शिव -पार्वती पूजा-अर्चना,हरितालिका तीज पर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– हरितालिका तीज व्रत मंगलवार को स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे आस्था व भक्तिभाव के साथ मनाया गया।सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना व कुंआरी कन्याओं ने अच्छा वर प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखा।न तो अन्न ग्रहण किया न ही जल।मंगलवार को महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। तीज को लेकर महिलाएं दो दिन पहले से ही तैयारी में जुट गई थी। सजने संवरने के साथ ही पूजा सामग्री जुटाने, व्यंजन बनाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं बनाने में जुटी रही।मंगलवार की सुबह सूर्योदय के साथ ही स्नान-ध्यान कर जलस्त्रोत के पास महिलाओं ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद पूरा दिन निर्जला व्रत रखकर भजन कीर्तन करती रही। शाम के समय एक स्थान पर सोलह श्रृंगार कर महिलाएं एकत्रित हुई। यहां महिलाओं ने आकर्षक फुलेहरा सजाया। शिव पार्वती की मिट्टी की मूर्ति रखी। बांस के बर्तन में व्यंजन सजाकर पूरा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु व परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। हरितालिका तीज व्रत को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखने मिला।

महिलाओं ने किया रतजगा हुए भजन कीर्तन

हरितालिका तीज व्रत पर मंगलवार को देर शाम पूजन करने के बाद फुलेहरा के नीचे बैठकर महिलाओ ने रतजगा भी किया।रतजगा मैं रात भर भगवान शिव-पार्वती के भजन संकीर्तन महिलाओं के द्वारा गाये गए। इसके बाद बुधवार की सुबह स्नान-ध्यान कर शिव पार्वती की मूर्ति व पूजन सामग्री विसर्जन के बाद पारण कर व्रत पूर्ण किया।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें