बरझा तालाब में हुआ नागदेवता पूजन,जयघोष के साथ किया गया पूजन  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/ सिहोरा। चौरसिया दिवस एवं नागपंचमी पर्व के पावन अवसर पर चौरसिया समाज खितौला – सिहोरा द्वारा दोपहर 01 बजे समाज अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार चौरसिया (रज्जन) के निवास स्थान में एकत्रित होकर खितौला स्थित बरझा तालाब पहुंचे , जहां समाज के आराध्य देवता भगवान श्री गणेश , नागदेवता , नागबेल , चौहटिया महाराज , मनिया देव , ब्रह्म – विष्णु – महेश , बरम बाबा , हनुमान जी के पूजन – अर्चन के साथ – साथ हर – हर महादेव , जय श्री राम , बम – बम भोले , नागपंचमी अमर रहे एवं चौरसिया दिवस अमर रहे के जयघोष लगाये जाने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । समाज अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार चौरसिया (रज्जन) ने सभी स्वजातीय बंधुओं के उत्तम स्वस्थ – स्वास्थ एवं सुख – समृद्धि की कामना की । इस अवसर पर समाज के लालू , तुलसी , विजय , ओमप्रकाश , हेमंत , दीपक , धर्मेन्द्र , अभिषेक , रज्जू , अंकित , राकेश , संदीप , बबलू , रमेश , संजय , सुदीप , आलोक , नीरज , योगेश , सचिन , शरद , नीरू , हर्ष , प्रशांत , आर्यदीप , गणेश , छोटू , राज सहित अनेक स्वाजातीय बंधुगण उपस्थित रहें ।

 


इस ख़बर को शेयर करें