मटवारा पेशाब कांड पर गरमराई राजनैतिक सियासत,24 घंटे मै आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी भीम आर्मी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के मटवारा मै 13 अक्टूबर की रात हुई मानवीयता को शर्मशार करने देने वाली घटना मै राजनैतिक सियासत गरमराई गई है!मटवारा पेशाब कांड से जिले से लेकर राजधानी भोपाल तक हलचल हो गई है!कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर ट्वीट करते हुये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को घेरा!जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ज़ी बीते 24 घंटो से प्रतीक्षा कर रहा था कि मध्यप्रदेश के एक ओर दलित विरोधी आपराधिक कृत्य पर आपकी चुप्पी टूटेगी!निकृष्ट /निर्लज्ज तंत्र की नीद टूटेगी!सीधी के बाद अब कटनी मै भी पेशाब कांड हो गया सीधी मै शिवराज सिंह चौहान ने पैर धोने की नौटंकी की थी!
दलित उत्पीड़न की घटनाये मध्यप्रदेश के माथे पर काला टीका लगा चुकी है!कटनी मै अराजक कहानी को सुनने ओर पूरे देश को सुनाने के लिए, मै जल्दी ही कटनी जा रहा हूँ!कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के दलितों के दर्द को हर हाल मै आवाज़ देगी!यह शोर कटनी के रास्ते भोपाल तक सुनाई देगा!

आजाद समाज प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने की पीड़ित से बात

आजाद समाज प्रमुख व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भीम आर्मी संगठन के सदस्यों को मटवारा जाकर पीड़ित युवक से चर्चा कराने को कहा!जिसके बाद पीड़ित युवक से चंद्रशेखर आजाद ने वीडियो काल पर पूरे मामले पर चर्चा की!
चर्चा उपरांत चंद्रशेखर आजाद ने कहा आजाद समाज पार्टी सहित भीम आर्मी आपके साथ ख़डी है!मै जल्द कटनी आ रहा हूँ! वही आजाद समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील आस्ते ने भी वीडियो जारी कटनी जिले के मटवारा मै दलित युवक के साथ हुये पेशाब कांड को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को घेरा!साथ ही सख्त अल्टीमेटम भी दिया गया कि यदि 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तों फिर भीम आर्मी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी!

एससी -एसटी/ओबीसी नेताओं ने घर पहुंचकर पीड़ित युवक से की भेंट 

मटवारा पेशाब कांड मामले पर शुक्रवार को ओबीसी महासभा प्रदेशाध्यक्ष राकेश लोधी, जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल व जिला पंचायत सदस्य अजय गौटिया मटवारा गाँव पहुंचकर पीड़ित युवक राजकुमार चौधरी से भेंट की ओर मामले को लेकर विस्तृत जानकारी ली!जिस पर पीड़ित युवक ने पूरा घटनाक्रम बतलाया!जिसके बाद सामाजिक नेताओं ने कहा कि एससी/एसटी ओर ओबीसी महासभा यह घृणित कृत्य बर्दाश्त नहीं करेगी!यदि 24 घंटे मै आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं हुई तों फिर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा!

आरोपी फरार, पुलिस नहीं कर पाई गिरफ्तार 

मटवारा कांड मै शामिल आरोपी सरपंच रामानुज पांडेय, सरपंच पुत्र पवन पांडेय, सतीश पांडेय ओर रामबिहारी हल्दकार मामले पर एफआईआर होने के बाद से फरार हो गये है!साथ सभी आरोपियों के मोबाइल भी बंद है!अभी तक स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है!जिसके बाद भीम आर्मी जिलाध्यक्ष चंद्रभान बौद्ध के द्वारा यह अल्टीमेटम दिया गया है कि कटनी प्रशासन द्वारा अगर शुक्रवार सुबह 10 बजे तक आरोपियों के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही कर गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो फिर दोपहर 12 बजे भीम आर्मी एवं सहयोगी संगठनों द्वारा विशाल आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा! जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन -प्रशासन की होगी!

इनका कहना है – सुदेश कुमार सुमन थाना प्रभारी स्लीमनाबाद

मटवारा मामले पर शामिल चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्द करने के बाद गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस के द्वारा दबिश के साथ जानकारी जुटाई जा रही है!
क्योंकि सभी आरोपियों के मोबाइल बंद है जिस कारण संपर्क नहीं हो पा रहा है!जल्द से जल्द गिरफ्तारी कि जाएगी!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें