
इंस्टाग्राम के विलन को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मेसेज पर देता था गाली गलौज और जान से मारने की धमकी
जबलपुर :किसी जरूरतमंद की मदद करके सोशल मीडिया प्लेटफार्म में फोटो अपलोड करना और दूसरों तक समाजसेवा का यह संदेश पहुँचाना ये किसी हीरो के काम से कम नहीँ है लेकिन सोशल मीडिया में अनर्गल और आपत्तिजनक जनक पोस्ट डालना ये किसी विलन का काम ही है,पुलिस ने एक ऐसे ही विलन को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है।आरोपी पर आरोप है की उसके द्वारा मेसेज पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रहीं थीं।
यह है मामला
थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार ने बताया कि अजीत पटैल उम्र 34 वषर् निवासी ग्राम सरसंवा ने लिखित शिकायत की कि दिनंाक 17-9-25 का शाम लगभग 4 बजे उसके मोबाइल नम्बर पर किसी अंजान व्यक्ति के द्वारा इंस्टाग्राम से मैसेज आया जिसमें उसके लिये अनावश्यक बातें एवं गाली गलोज लिखीं हुईं थी इसके अलावा अज्ञात व्यक्ति द्वारा आडियो एवं वाईस काॅलिंग में गाली गलौज करते हुये चाकू मारने की धमकी दी गयी है।लिखित शिकायत पर साईबर सेल द्वारा जाचं कराये जाने पर पाया गया कि आरोपी दीपक बमर्न निवासी त्रिपुरी चैक गढ़ा के द्वारा अपने मोबाइल नम्बर से इंस्टाग्राम पर पूजा ठाकुर के नाम से आईडी बनाकर अजीत पटेल के इंस्टाग्राम आईडी पर दिनांक 17-9-25 को शाम 4-12 बजे अश्लील मैसेज तथा गाली गलौज लिखते हुये जान से मारने की धमकी दी गई।सम्पूणर् जांच पर आरोपी दीपक बमर्न के विरूद्ध थाना पनागर मे दिनांक 7-10-25 की रात्रि अपराध क्रमांक 1075/25 धारा 67 आईटी एक्ट, 351(4), 79, 336(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दीपक बमर्न पिता जगदीश बमर्न उम्र 22 वषर् निवासी त्रिपुरी चैक गढ़ा केा अभिरक्षा मंे लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।