शहर की यातायात व्यवस्था सुगम बनाने पुलिस ने उठाया ये कदम
जबलपुर :,पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के आदेश पर जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु कार्ययोजना तैयार कर यातायात पुलिस ने शहर के व्यस्ततम मार्ग ‘‘तीनपत्ती चौक से एम.पी.एस.आर.टी.सी. क्रासिग, छावडा क्रासिंग, बस स्टेन्ड तिराहा तक‘‘ मार्ग के अस्थाई अतिक्रमण एवं नो पार्किंग जोन में खडे वाहनों को हिदायत देकर हटाया तथा 203 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही कर 76100/- समन शुल्क वसूला गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
क्या है मामला
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप शेन्डे के मार्गदर्शन में जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्ययोजना के तहत आज दिनांक 14.5.2024 को शहर के व्यस्ततम मार्ग ‘‘तीनपत्ती चौक से एम.पी.एस.आर.टी.सी. क्रासिग, छावडा क्रासिंग, बस स्टेन्ड तिराहा तक‘‘ यातायात पुलिस द्वारा मार्ग के अस्थायी अतिक्रमण एवं नो पार्किग जोन मे खडे वाहनों को हिदायत देकर हटाया गया है तथा 203 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं मे कार्यवाही कर 76100/- समन शुल्क वसूल किया गया है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
इसके अतिरिक्त जबलपुर शहर की यातायात व्यवस्था एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शहर के मुख्य मुख्य तिराहांे चौराहो (तीनपत्ती, ब्लूम चौक, बस स्टेन्ड तिराहा, नौदरा चौक, मालवीय चौक आदि) पर लोगो को यातायात नियमों के सम्बंध में समझाईश दी गई ।
यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान के तहत बनाये गये हैल्मेट जोन 1-‘‘एसबीआई चौक से अहिंसा चौक तक‘‘, 2-इलाहाबाद बैक चौक से चुंगी नाका तक, 3-पेन्टीनाका चौक से जायसवाल पेट्रोल पंप तक, 4- छोटी लाईन चौक से आजाद चौक तक 5-त्रिपुरी से पिसनहारी मढिया तक व्यवस्था लगायी जाकर हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण करने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा सके।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
पुलिस अधीक्षक की अपील
वहीँ पुलिस अधीक्षक ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर हमेशा आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें, तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट अवश्य लगायें तथा यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू रूप से बनाये रखने में सहयोग करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।