पुलिस की फायर आर्म्स के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही,14 आरोपी गिरफ्तार,15 फायर आर्म्स और 18 कारतूस जप्त
जबलपुर :पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में फायर आर्म्स के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 14 आरोपियों से 15 फायर आर्म्स और 18 कारतूस जप्त किये हैं।
ये आरोपी गिरफ्तार
,थाना ओमती-*
1-अनीश उर्फ चीनू सोनकर उम्र 20 वर्ष निवासी रसोई बार के पीछे सिंधी मोहल्ला ओमती (देशी 1 पिस्टल एवं 4 कारतूस )
2- आरोपी जयदीप सोनकर उर्फ मटरू उम्र 18 वर्ष निवासी सामुदायिक भवन के पास भरतीपुर
थाना गोराबाजार-*
1-कृष्णा उर्फ मिक्की यादव उम्र 20 वर्ष निवासी पोस्ट आफिस के पीछे बिलहरी बताया, ( देशी 1 पिस्टल 1 कारतूस )
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 12 अपराध हत्या का प्रयास, अपहरण, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, एससीएसटी एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मारपीट आदी के पूर्व से पंजीबद्ध है।
*थाना बरेला -*
1- तारा यादव उम्र 29 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पास शिवपुरी कजरवारा ( देशी 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस )
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 12 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, एससीएसटी एक्ट, मारपीट, तोडफोड आदी के पूर्व से पंजीबद्ध है।
*थाना बेलखेड़ा*
1- नीलेश लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रजोला बेलखेडा ( 1 रिवाल्वर जप्त )
*थाना गढा-*
तुषार सोनी उर्फ गुल्लू उम्र 22 वर्ष निवासी देवताल हितकारिणी स्कूल के पास गढ़ा ( देशी 1 पिस्टल, 2 कारतूस )
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 8 अपराध आर्म्स एक्ट, एवं मारपीट, के पूर्व से पंजीबद्ध है।
*थाना हनुमानताल*
1 – वंश सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी भरतीपुर ओमती (देशी 1 पिस्टल 1 कारतूस )
2- नीरज उर्फ बाबा उम्र 35 वर्ष निवासी शिव पार्वती मंदिर के सामने भरतीपुर ओमती ( 2 देशी पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त)
3- गौतम सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी बडी ओमती भरतीपुर थाना ओमती (देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस)
*थाना गोसलपुर -*
1- मनसिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम आलगौड़ा थाना गोसलपुर (देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस)
*थाना रांझी*
1-जितेन्द्र पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया पोस्ट सकरा थाना पाटन ( देशी 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस )
2-सुमित दाहिया उम्र 22 वर्ष निवासी शुक्ला होटल संतोषी माता मंदिर के पास थाना घमापुर (देशी 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस)
3-कृष्णा कुमार हासवानी उर्फ बाबू उम्र 24 वर्ष निवासी सिंधी गुरूद्वारा लालमाटी घमापुर (देशी 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस )
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी कृष्णा हासवानी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 19 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, तोडफोड आदी के पूर्व से पंजीबद्ध है।
*थाना सिविल लाईन*
1- अनुज सेन उम 20 वर्ष निवासी भोलानगर पानी की टंकी के पास सिंधी केम्प हनुमानताल (देशी 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस )
ये है मामला
गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध फायर आर्म्स एवं मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की पतासाजी कर सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच एंव थानों की टीमों को लगाया गया। पतासाजी करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती, सिविल लाईन, रांझी, गढा, गोराबाजार, हनुमानताल, बरेला, बेलखेडा, गोसलपुर की टीम द्वारा 14 आरोपियों के कब्जे से 15 फायर आर्म्स तथा 18 कारतूस जप्त किये गये है।उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व 16 आरोपियों से 15 फायर आर्म्स एवं 19 कारतूस जप्त किये गये थे।*
उल्लेखनीय भूमिका: आरोपियों को फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदय भान बागरी एवं प्रभारी अपराध थाना निरीक्षक शैलेष मिश्रा के निर्देशन में अपराध थाना के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रशांत सोलंकी, धनंजय सिंह , नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, मन्नू सिंह, मनीष सिंह , सुतेन्द्र यादव, संतोष पटैल, संजय मिश्रा, अटल जंघेला, सत्यसेन यादव, राजेश पाण्डे, अखिलेश पाण्डे, रूस्तम अली, आरक्षक राजेश मिश्रा, विनय सिंह, आशुतोष तथा पुलिस लाईन के प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, अभिषेक पाण्डे, मुकुल गौतम , सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक अरविंद सूर्यवंशी , अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।