नरवाई में आग लगाने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
जबलपुर :नरवाई में आग लगाकर जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उलंघन करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है।
यह है मामला
मामला थाना गोराबजार का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 3-4-25 को अनंततारा फेस 2 कालोनी के लोगों ने सूचना दी कि अनंततारा फेस 2 के अंदर साईड में खेत है जिसमे गेंहू की फसल शरद कनोजिया ने बोई थी जो हावेर्स्टर से कटवाने के बाद गेहू की नरवाई में दिनांक 3-4-25 की शाम लगभग 7 बजे आग लगाकर जला दिया है जिससे कालोनी का पयार्वरण दूषित हो रहा है सूचना पर पहुंचकर जांच की गई । शरद कनोजिया ने खसरा नम्बर 385/02 की लगभग आधा एकड़ जमीन में गेंहू की कटाई उपरांत गेहू की फसल की नरवाई केा आग लगाकर जला दिया था। शरद कनोजिया उम्र 48 वष्र्ा निवासी मधूवन कालोनी तिलहरी द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपी शरद कनौजिया के विरूद्ध धारा 223 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।