स्कूलो मैं पहुँची पुलिस,विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी जानकारियां

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/ स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): आए दिन सड़क हादसों में बाइक सवार लोगों की मौत को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा यातायात जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए।जिसके तारतम्य मैं स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा भी सोमवार से अभियान शुरू किया गया।थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने पुलिस बल के साथ स्लीमनाबाद के शासकीय पंडित विष्णुदत्त पौराणिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुँचे ।जहां थाना प्रभारी के द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने सभी परिचितों व परिवारजनों से पालन कराने की शपथ भी दिलाई गई।साथ ही छात्राओ को यातायात नियमों के नियम जैसे हेलमेट धारण करने , सीट बेल्ट लगाने , नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने , बिना लायसेंस के वाहन न चलाने , शराब पीकर वाहन न चलाने व  दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाये।इस दौरान विद्यार्थियों को यह भी कहा गया कि वह अपने परिवार जनों एवं आसपास रहने वाले परिचितों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें तथा उनके कहने पर नियमों का पालन करने वाले लोगों की सेल्फी खींचकर भेजें। बच्चों को जागरुक करते हुए उन्हें यातायात नियमों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी गई है।
इसके साथ ही स्कूल में दो पहिया वाहन लेकर आने वाले बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने स्कूल प्रबंधन से इस ओर विशेष ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा सप्ताह में एक दिन आवश्यक रूप से बच्चों के साथ सड़क पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम कराए जाएं जिससे बच्चों को भौतिक ज्ञान मिल सके व वे खुद भी यातायात नियमों के प्रति जागृत हो सके।


इस ख़बर को शेयर करें