अंधमूक वायपास पर अनाधिकृत रूप से खड़े 3 हाइवा वाहनों  पर पुलिस की कार्यवाही

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :नेशनल हाईवे पर रोड पर मार्ग अवरूद्ध कर खडे 3 हाईवा चालकों के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए वाहनों को जप्त कर लिया है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 6-10-25 की शाम यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किये जाने के बाद नेशनल हाईवे 45 जबलपुर-भोपाल मार्ग पर अंधमूक वायपास के पास हाईवा क्रमांक एमपी 20 जेड एल 5827, हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6048 एवं हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 8265 लोकमार्क पर बाधा डालकर अनाधिकृत रूप से खतरनाक हालत में खड़े होना पाये गये जिससे आने जाने वाले वाहनों में लगातार जाम की स्थिति निर्मत हो रही थी हाईवा चालकों से नाम पता पूछने पर हाईवा क्रमांक एमपी 20 जेड एल 5827 के चालक नेे अपना नाम राजेन्द्र प्रसाद मेहरा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम परमट झांसीघाट थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर एवं हाईवा में रेत लोड होना बताया, हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6048 के चालक ने अपना नाम धर्मेन्द्र बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मालकछार शीतलपुर थाना शहपुरा बताया तथा उक्त हाईवा में रेत लोड होना बताया एवं हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 8265 के चालक ने अपना नाम लल्लू मल्लाह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नीमखेड़ा झांसीघाट थाना शहपुरा बताते हुये हाईवा में रेत लोड होना बताया, हाईवा चालकों से हाईवा जप्त करते हुये तीनों हाईवा चालकों के विरूद्ध पृथक पृथक धारा 285 बीएनएस एवं धारा 122/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका,अनाधिकृत रूप से लोक मार्ग में खड़े हाईवा चालकों से हाईवा जप्त करने में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, सहायक उप निरीक्षक अनिल परिहार, प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक, आरक्षक अमेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें