जुआफड़ में पुलिस की कार्यवाही,12 जुआड़ियों से नगद 6 हजार 685 रूपये जप्त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जुए के फड़ों पर छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 12 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर नगद 6 हजार 685 रूपये जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

पहला मामला 

पहला मामला थाना मझगवाॅ का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनाॅक 19-7-25 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचन मिली कि अगरिया स्थित यज्ञ शाला के पास चित्तावर माता के पास  खुले स्थान मे कुछ जुआडी जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर घेराबंदी कर दबिश देते हुये बल्लू कुम्हार, वीरेन्द्र विश्वकमार्, सुरेश कुम्हार, रामप्रसाद कुम्हार, तथा संतोष उफर् अन्नू  कुम्हार, राकेश उफर् करिया कुम्हार, बलराम उफर् बबलू कुम्हार सभी निवासी ग्राम अगरिया को  जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया। जुआरियों के कब्जे से नगद 3450 रूपये एवं ताश पत्ते जप्त करते हुये जुआडियांे के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कायर्वाही की गयी।
दूसरा मामला 
वहीं दूसरा मामला थाना लाडर्गंज का है जहाँ पर  दिनाॅक 18-7-25 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गोल बाजार शहीद स्मारक में पेड के नीचे कुछ जुआरी जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये घेराबंदी कर सौरभ जैन निवासी हरदौल मंदिर चेरीताल कोतवाली, जय पासी निवसी सुपर माकेर्ट लाडर्गंज, अजय साहू उफर् आशू निवासी साहू मोहल्ला कछियाना तथा साहू मोहल्ला में दबिश देते हुये सुनील सिंह ठाकुर निवासी गोलबाजार दत्त मंदिर, माहिर रैकवार निवासी गुप्ता कालोनी लाडर्गंज, विनय खरे निवासी विजय नगर को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया जुआडियो के कब्जे से नगद 3235 रूपये एवं ताश पत्ते जप्त करते हुये जुआडियांे के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कायर्वाही की गयी।

 


इस ख़बर को शेयर करें