बिना नम्बर वाले 1489 वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस की चालानी कार्यवाही,वसूला 7 लाख 44 हजार 500 रूपये का समन शुल्क 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस ने बिना नम्बर वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया,अभियान के तहत 1489 बिना नम्बर वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 7 लाख 44 हजार 500 रूपये का समन शुल्क वसूलते हुए कार्यवाही की गई।

शहर सहित देहात थाना क्षेत्रों में कार्यवाही

पुलिस के अनुसार प्रायः देखा गया है की अपराधियों द्वारा बिना नम्बर के वाहन का उपयोग कर वारदात की जाती है इसके साथ ही कई लोग वाहनांे मंे जानबूझ कर, शौकिया तौर पर नम्बर नहीं डलवाते है जिसे दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनॉक 2-3-25 को विशेष अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को बिना नम्बर वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया ।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध)  प्रदीप कुमार शेण्डे के मार्ग निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी शहर/देहात के द्वारा बिना नम्बर वाले 1489 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 7 लाख 44 हजार 500 रूपये समन शुल्क वसूला गया।


इस ख़बर को शेयर करें