एनएसयूआई का विश्वविद्यालय के कुलपति के विरोध में हल्ला बोल,पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
जबलपुर।विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जबलपुर जिला अध्यक्ष सचिन रजक एव सौरभ गौतम के आवाहन में बुधवार के दिन विश्वविद्यालय प्रभारी अचलनाथ चौधरी एव अध्यक्ष हर्ष ठाकुर के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
वहीं एनएसयूआई के छात्रों के आंदोलन को रोकने पुलिस प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया एव भारी संख्या मे छात्रो को गिरफ्तार किया गया,एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि यह सब सरकार के इशारे पर छात्रों की बुलंद आवाज को दबाने का प्रयास है।
लगाये ये आरोप
जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने आरोप लगाते हुए बताया की विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में लगातार गिरावट हो रही है, आए दिन चोरी की घटनाएं होती है, छात्र विभागों में शौचालयों के लिए भटक रहे हैं, छात्रों को पीने के लिए साफ पानी भी उपल्ब्ध नहीं है, केंद्रीय पुस्तकालय की स्तिथि जर्जर है, जिसमें रोजाना छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और विश्वविद्यालय प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है। छात्र विभागों में गंदगी के कारण शौचालयों का उपयोग तक नहीं कर सकते। दिखावे के नाम पर प्रशासनिक दौरे होते हैं, परंतु स्थिति में कोई सकारात्मक बदलाव नहीं हो रहा। लाखों के भुगतान से बिल्डिंगों का निर्माण कराया जाता परंतु कभी प्रशासन ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच नहीं कराई। शिक्षण विभागों से आए दिन समान चोरी होता है जिसकी कोई जवाबदेही तय नहीं करी जाती। कई कर्मचारी लंबे समय से विश्वविद्यालय के एक ही विभाग में जमा है। स्थानांतरण नहीं होने से यह अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति गंभीर नहीं रहते जिसके परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय को, एवं छात्रों को भी हानि होती है। इन्हीं सब मांगो को लेकर आज जबलपुर एनएसयूआई ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का घेराव किया, प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में आधा दर्जन कार्यकर्ता घायल हुए हैं। संगठन ने चेतावनी दी है यदि जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन गम्भीरतापूर्वक कार्य एव निर्णय नही लेता तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वय प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन के दौरान ये छात्र रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष सचिन रजक प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, विश्विद्यालय प्रभारी अचलनाथ चौधरी, अध्यक्ष हर्ष सिंह ठाकुर, मो अली,नीलेश माहर, अनुज यादव, मो वाजिद,शुभम मिश्रा, प्रियांशु राजपूत, शुभम मिश्रा, केतन, लखन माझी,अमन टेमभरे , अनिल मिश्रा, दीपक शर्मा आदि भारी संख्या मे छात्र उपस्थित थे ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।