नवरात्रि के पहले पुलिस की कांबिंग गस्त,पकड़े गए 535 वारंटी
जबलपुर :नवरात्रि,दुर्गा उत्सव पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के आदेश पर पुलिस ने कांबिंग गस्त की पुलिस ने कांबिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार मामलों के 535 वारंटी पकड़े गए है।साथ ही पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर 87 लीटर कच्ची तथा 634 पाव देशी/विदेशी शराब जप्त की गई हैं।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराई जा रही है वहीं थानों में लंबित वारंटो की तमीली तथा मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग गस्त हेतु आदेशित किए जाने पर दिनॉक 28-09-24 की रात्रि 12 बजे से आज दिनांक 29.09.24 के प्रातः 5 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से. ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/उप पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
वर्षों से फरार चल रहे थे वारंटी
टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 215 गैर म्यादी वारिटयों एवं 320 गिरफ्तारी वारंटियों को पकडा गया तथा 103 जमानती वारंट भी तामील किए गए।इसी प्रकार अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 40 आरोपियों को पकड़कर 87 लीटर कच्ची तथा 634 पाव देशी/विदेशी शराब जप्त की गयी।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।