स्पा सेंटर पर पुलिस की कार्यवाही,संचालक और मैनेजर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शासन की गाईड लाईन का उल्लंघन कर स्पॉ सेंटर संचालित करने वाले संचालक और मैनेजर के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी विजय नगर वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि आज आज दिनंाक 21-1-25 को मुखबिर से सूचना मिली कि अट्रैक्शन थाई यूनीसेक्स स्पा एण्ड सैलून आदि प्लाजा विजयनगर में अवैध रूप से बिना लायसेंस के दुकान संचालन कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई चैक किया संचालक आर्यन पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी साई मंदिर के पास थाना मदनमहल एवं मैनेजर आदर्श सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर से स्पॉ सैंटर एवं सैलून चलाने के संबंध में वैधानिक कागजात पूछने पर किसी भी प्रकार का लायसेंस न होना बताये सैलून में 2 महिलायें कार्य करते मिली जिन्हौंने पूछताछ पर सैलून में 8 हजार रूपये महीना में काम करना बतायीं । स्पॉ एण्ड सैलून सैंटर संचालक एवं मैनेजर द्वारा शासन की गाईड लाईन का उल्लंघन करना पाये जाने पर स्पॉ एण्ड सैलून सैंटर संचालक एवं मैनेजर के विरूद्ध धारा 223, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें