पीएम के जन्मदिन 1.31 लाख रहवासियों का हुआ गृहप्रवेश,सीएम ने किया 33.68 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन,डुमना में लगाया एक पेड़ मां के नाम
जबलपुर :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन व उनकी तीसरे कार्यकाल में 100 दिन की सौगातों में आज प्रदेश के 1.31 लाख रहवासियों को उनके अपने मकान विधिवत रूप से सुपुर्द किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विगत दिवस डुमना विमानतल जबलपुर से रीवा जिले के चाकघाट में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के 50 जिलों में जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। रोटी, कपड़ा, मकान जैसे बुनियादी चीजों में जन औषधि केन्द्र के माध्मय से कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाई उपलब्ध होना अपने आप में एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि आज से स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ हो रहा है, पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों में सफाई मित्र विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जुड़कर सहभागी बने हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विकास के मामले में रीवा अब किसी से पीछे नहीं है, रीवा विकास की रफ्तार पकड़ चुका है और एक विकास का मॉडल बन रहा है। अगले माह रीवा में इंवेस्टर मीट होने वाला है जिसमें क्षेत्र में रोजगार की संभावना बढ़ेगी। क्षेत्र में माइनिंग एनर्जी, फॉरेस्ट, टूरिज्म और अन्य क्षेत्रों में रोजगार की बड़ी संभावना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना जैसी अनेक योजनाऐं संचालित है, जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। उन्हें स्वावलंबी बनाने और उनके जीवन में अच्छे बदलाव के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी स्वावलंबी बनाने के लिए आईटीपार्क व प्लेसमेंट को लेकर तैयारी की जा रही है।
रीवा एयरपोर्ट शीघ्र चालू होगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रीवा में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है जो शीघ्र ही चालू होगा। त्यौंथर में स्टेडियम बनाया जायेगा, लोनी बांध की जीर्णोधार की जायेगी, जिससे साढे सोलह सौ हेक्टेयर भूमि में सिंचाई के लिए जलराशि उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि रीवा से मेरा विशेष लगाव है, रीवा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। त्यौंथर में 1400 हेक्टेयर में 2.51 लाख की लागत से माइनर ऐरीगेशन का निर्माण किया जायेगा जिससे सभी को पानी मिलेगा और इससे लगभग 3 हजार हेक्टेयर कृषि का रकबा बढ़ेगा। यदि खेत को पानी मिले तो खेत सोना उगलता है।
दुग्ध उत्पादक किसानों को भी मिलेगी बोनस राशि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गेहूं और धान की भांति अब दुग्ध उत्पादक किसानों को भी बोनस राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि रीवा में 400 एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाती है तो वहां निश्चित ही इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जायेगा।
भारी बारिश में करें अपनी सुरक्षा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारी बारिश के दौरान लोग अपनी सुरक्षा करें, साथ ही सबकी सुरक्षा का ध्यान रखें। यदि इसमें कोई परेशानी आती है तो जिला प्रशसान का सहयोग लें। साथ ही उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलेगा, इसमें स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगायें। अपने संबोधन के दौरान डॉ. यादव ने बहनों के कल्याण व उनके जीवन की सभी कठनाईयों में कदम से कदम चलने के साथ युवाओं के कल्याण के संबंध में भी कहा।
33.68 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान रिमोर्ट की बटन दबाकर विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए 33.68 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर सौगात दी और विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जाहिर की।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बाणसागर विंध्य क्षेत्र की जीवन दायिनी है। अभी बाणसागर से 3 लाख एकड़ से 9 लाख एकड़ करने के लिए 4 हजार करोड़ स्वीकृत किये जा चुके है, जिससे पूरा विंध्य क्षेत्र तेजी से विकास करेगा। जिससे पर्यटन बढ़ेंगे, उद्योग, सिंचाई के साथ अन्य क्षेत्रों में विकास होगा। विंध्य क्षेत्र में नर्मदा से पानी लाने का प्रयास जारी है, चाकघाट से चौराघाट की सड़क का टेंडर मंजूर हो गया है। समारोह में विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया तथा क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न मांगे रखी।
मौसम खराब होने के कारण डुमना विमानतल से हुआ वर्चुअली संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज मौसम खराब होने के कारण वर्चुअली रूप से डुमना विमानतल जबलपुर से चाकघाट में आयोजित सभा को संबोधित कर विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल तथा प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी भी मौजूद थीं। इस अवसर पर विधायक अभिलाष पांडे, कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी अनिल कुश्वाहा, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डुमना विमानतल पर एक पेड़ मां के नाम रोपित किया
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
वहीँ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार के दिन डुमना विमानतल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत नीम और जामुन का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को एक पेड़ मां के नाम पर लगायें और उसे संरक्षित करें।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल विधायक एवं नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक अभिलाष पांडे, प्रभात साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी अनिल कुश्वाहा, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।