
लिंगा आश्रम से पौधारोपण अभियान की शुरुआत
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा ( लिंगा ); परम् पूज्य संत श्री आशारामजी आश्रम लिंगा में मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि समिति प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण हेतु फलदार , औषधीय गुणों से भरपूर और धार्मिक आस्था वाले पौधों का रोपण करती हैं । साधकों को बताया जाता है कि जो साधक कृषक हैं वे दो फलदार पौधे का रोपण करें जिससे उन्हें स्वादनुसार फल का लाभ मिलेगा साथ ही भविष्य में विक्रय करेगा तो कुछ आमदनी भी होगी । सभी पौधे कोई ना कोई औषधीय गुणों वाले होतें ही हैं , उनका भी उचित चयन करें । साथ ही कुछ धार्मिक आस्था वाले पौधे होते हैं , जिसमें पीपल , बड़ , तुलसी प्रमुख हैं जो पर्यावरण संरक्षण के लिए अति आवश्यक है । प्रत्येक मनुष्य को स्वयं के जीवन में 2 पेड़ अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि प्रत्येक मनुष्य के अंतिम संस्कार के लिए दो पेड़ की लकड़ियां लगती हैं । यदि वह जीवन भर में दो पेड़ नहीं लगाता है तो वह प्रकृतिक अपराध का दोषी होता है । समिति दिसम्बर माह में भी व्यापक स्तर तुलसी का पौधा भेंट कर आम जन जीवन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करती हैं । पर्यावरण का असंतुलन के कारण ही मौसम में बदलाव आया है जिसका परिणाम सम्पूर्ण मानव जाति भुगत रही है । इसलिए सरकार के भरोसे ना रहकर स्वयं इसकी पहल करे एवं बढ़चढ़कर पौधारोपण करे । शास्त्रों में आता है कि एक पेड़ लगाने से एक अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता हैं । पेड़ समस्त मानव जाति के लिए एक वरदान हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार , जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी , जिला पंचायत की सदस्य ललिता घोगें , जिला अंत्योदय समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष विलास घोगें , सरपंच रूपेश कराड़े उपस्थित रहे । पूज्य बापूजी का यह आश्रम एक तपस्या स्थली है जहाँ सभी प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि साथ मिलकर सेवा कार्यों में सहयोग करतें हैं । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , सुभाष इंगले , अशोक कराड़े , नारायण ताम्रकार , रामराव लोखंडे , लिंगा महिला समिति से प्रीति सोंनारे , सुधा ताम्रकार , शकुंतला कराडे , रुपाली इंगले , आशा इंगले , विमल शेरके , वर्षा आहूजा ,कल्पना सोनी आदि ने सेवाएं दी ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।