पेट्रोल कर्मी के साथ दबंगई पेट्रोल डलवाकर पेट्रोल पंप कर्मी से ही मांगे पैसे,मारी चाकू 

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :गाड़ी मे पैट्रोल डलवाकर पैट्रोल के रूपये न देते हुये, पैट्रोलपंप कर्मी से जबरन रूपयों की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला 

मामला थाना पनागर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 5-7-25 की रात्रि हिमांशु चैबे उम्र 35 वषर् निवासी ग्राम उमरिया चैबे अपने सहकमिर्यो के साथ एक युवक को पकड कर लाया एवं रिपोटर् दजर् कराई कि वह रिलायंश पेट्रोल पम्प मे काम करता है दिनंाक 5-7-25 को शाम लगभग 6 बजे वह रिलायंश जियो बीपी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरने का काम कर रहा था तभी आजाद वाडर् पनागर निवासी बंटी पटैल अपने तीन साथियों के साथ स्कूटी में आया और  पेट्रोल डलवाया, उसने पेट्रोल डालने के बाद पैसे मांगा तो बंटी पटैल तथा बंटी पटेल के साथी उसके साथ गाली गलौज करने लगे, बंटी बोला कि तू मुझे नहीं जानता है मेरा कोई पैसा नहीं लगता है अड़बाजी करने लगे, बंटी पटैल ने चाकू निकाला और उससे पैसों की मांग करने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो बंटी पटेल चाकू मारने के लिये धमकाने लगा, आवाज सुनकर उसका साथी रंजीत पटैल आकर बीच बचाव करने लगा तो बंटी पटैल ने चाकू से हमलाकर रंजीत के दाहिने हाथ की उंगली एवं भुजा में चोट पहुॅचा दी, हम लोगों ने बंटी पटैल को चाकू सहित पकड़ लिया , बंटी पटैल के साथी स्कूटी लेकर भाग गये। रिपोटर् पर धारा 296, 118(1), 119(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर  आरोपी बंटी पटेल उम्र 22 वषर् निवासी आजाद वाडर् पनागर को अभिरक्षा  मे लेते हुये विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें