गांव-गांव मे किराना ,चाय-नाश्ता की दुकानों पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :, अति ज्वलनशील पदार्थों में शामिल पेट्रोल -डीजल बहोरीबंद विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ किनारे बनी किराना या चाय नाश्ता दुकानों पर खुलेआम बेचा जा रहा है। पेट्रोल पंप से केन या बोतलों में भी पेट्रोल भर कर दिया जा रहा है।
नियमों का उलंघन
प्रतिबंध के बावजूद भी इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। कुछ लोग झोपड़ी और टीन शेड में रुपयों की लालच में अपनी और दूसरों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह सिलसिला लगातार चला आ रहा है , इस तरह खुलेआम पेट्रोल या डीजल बेचने को लेकर लंबे समय से कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र में थोड़ी- थोड़ी दूर पर प्लास्टिक की केन में पेट्रोल भरकर ज्यादा दाम में बेचने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ किनारे पेट्रोल बेच रहे हैं। जिम्मेंदार इसपर आंखे मूंदे दिखाई देते हैं।लोगों का कहना है कि प्रशासन को अवैध पेट्रोल डीजल की बिक्री पर लगाम लगाना चाहिए।
प्रशासन को खबर, फिर भी कार्रवाई नहीं
विकासखण्ड क्षेत्र के लगभग हर एक गांव में सडक़ किनारे दुकानों पर अवैध पेट्रोल डीजल बेचा जा रहा है। इन रास्तों से प्रशासनिक अधिकारी भी आते जाते हैं। दिखावे के लिए छिटपुट कार्रवाई की जाती है।
पेट्रोल पंपों से 10 से 20 रुपए महंगे दाम पर
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण अंचलों मैं बाइक अथवा चार पहिया वाहन का इंधन खत्म हो गया है, तो चिंता करने की बात नहीं है। चंद कदम चलने के बाद ही आपको डीजल-पेट्रोल मिल जाएगा।पेट्रोल पंपों से 10 से 20 रुपए महंगे दाम पर आसानी से मिल रहा है। ज्वलनशील पदार्थ का स्टॉक रखना गैरकानूनी है, लेकिन इन्हें न प्रशासनिक कार्रवाई का डर है और न ही किसी हादसे का।
इनका कहना है– राकेश चौरसिया एसडीएम
बहोरीबंद विकासखण्ड क्षेत्र मे गांव-गांव सड़क के किनारे पेट्रोल-डीजल बिक रहा है तो यह नियम विरुद्ध है।क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा।साथ ही ऐसे लोगो के खिलाफ जो पेट्रोल-डीजल का बिक्री कर रहे उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी।