अमर शहीद विक्की पहाड़े की अंतिम विदाई में नम हो गईं लोगों की आंखे
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा के वीर सपूत अमर शहीद विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों की आंखे नम हो गईं । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हमले में शहीद हुए छिंदवाड़ा की माटी के लाल वायुसेना में पदस्थ विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर सोमवार छिंदवाड़ा लाया गया । उनके अंतिम विदाई में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव , जिला कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक एवं पूरा नगर शामिल हुआ ।
साधकों ने दी श्रद्धांजलि
वहीं परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के साधकों ने भी अंतिम विदाई में शामिल होकर श्रदांजलि अर्पित की। साथ ही उनकी अंतिम क्रिया वैदिक रूप से हो इस निमित्त तुलसी की लकड़ी और रुद्राक्ष भेंट किया । इस कार्यक्रम साध्वी नीलू बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , भूपेश पहाड़े , सुशील सिंह परिहार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।