
कुआँ के जन औषधि केन्द्र से मिल रहा पचासों गांव के लोग को लाभ
अरविंद हल्दकार बहोरीबंद,सहकारिता विभाग की सहकारी समितियों मे अब लोगों को कम मूल्य पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सहकारिता विभाग साधन सहकारी समितियों पर जन औषधि केन्द्र खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग ने कुछ सहकारी समितियों का चयन किया है। जल्द ही चयनित समितियों पर ग्रामीणों को सस्ते दर पर दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।सहकारी समितियों को लोगों के लिए लाभप्रद बनाने अभी तक समितियां खाद बीज की बिक्री आदि के कार्य कर रही थी। अब इन्हें आमजन से जुड़े अन्य कार्यों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू की गई है। समितियों पर जनसेवा केन्द्र खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब समतियों पर जन औषधि केन्द्र खोलने की तैयारी सहकारिता विभाग ने की है।
यहां पर खुलेंगे जन औषधि केन्द्र-
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए साधन सहकारी समितियों पर जन औषधि केंद्र खोले जा रहे है इसके लिए कटनी जिले मे बहुत सी समितियों का चयन किया गया है। जिन मे से बहोरीबंद तहसील में स्थित कुआं बहुद्देशीय कृषि साख सहकारी समिति में जन औषधि केन्द्र खुल गया है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत यहां सहकारी समिति कुआं के समिति अध्यक्ष अजय कुमार नायक को भारत देश के ग्रहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा जन ओषधि केंद्र खोलने के लिए ड्रग लाइसेंस प्रदान किया । औषधि केन्द्र खुलने से ग्रामीणों को बाजार दर से सस्ती, गुणवत्ता पूर्ण दवाईयां बड़ी सहजता से प्राप्त हो सकेंगी।कुंआ निवासी मनोज कुमार जी कहते हैं कि सस्ती दवाइयों का यह जन औषधि केन्द्र कुंआ और आस – पास के 40-50 गांवों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।