भगवान गणेश को भक्तों ने नम आँखों से दी विदाई,देर रात तक चला प्रतिमाओं का विसर्जन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी इस दौरान नाचते गाते लोग नदी, सरोवर तक गणेश प्रतिमाओं को लेकर पहुँचे जहाँ पर पूजा पाठ कर विसर्जन किया गया।तो वहीँ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन व्यवस्था चाक चौबंद थी।

सिहोरा में देर रात तक चलता रहा विसर्जन 

सिहोरा खितौला में स्थापित सैकड़ों गणेश प्रतिमाओं का देर रात तक हिरन नदी मंझगवा घाट एंव कनाडी नदी में विसर्जन चलता रहा।गणपति बप्पा मोरया अगले तूं जल्दी आ के जयघोष से नदी के घाट गूंज उठे पुलिस एंव नगर पालिका द्वारा विसर्जन स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की सभी ने सराहना की । घर घर विराजे विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमाओं को कोई चार पहिया तो कोई तीन पहिया और बहुत से लोग तो अपनी मोटर साइकिलों में ही विसर्जन स्थल की ओर डी जे बैड बाजों की धुन पर नाचते गाते ले जाते देखें गये । बड़ी सार्वजनिक गणेश प्रतिमाएं कटरा मोहल्ला,झंडा बाजार,काल भैरव चौक,मैना कुआं,हरदौल मंदिर,बाबताल,पुराना बस स्टेंड,गौरी तिराहा,बरा मोहल्ला खितौला आदि स्थानों से होकर निकली ।

सुबह से प्रारम्भ हो गया विसर्जन का क्रम

वहीं सुबह से ही विसर्जन का कृम शुरु हो गया था जो देर रात तक जारी रहा। नदी में पानी अधिक होने के कारण बड़ी गणेश प्रतिमा को नगर पालिका द्वारा हाईड्रा के माध्यम से एंव छोटी प्रतिमाओं को नाव पर बैठाकर बीच नदी में विसर्जन कराया। घाट पर जहां खितौला पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी तो वहीं नगर पालिका ने घाट के पहले अनेक टेबिले लगाकर गणेश जी की पूजन की व्यवस्था की थी। इसी तरह नहर से प्रवाहित हो रहे नर्मदा नदी के जल एंव खुडावल रोड़ पर स्थित कनाडी नदी,घाट सिमरिया हिरन नदी में भी दर्जनों प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। अनेक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन आज किया जायेगा घाटो पर तो जैसे भक्तों का बप्पा को बिदाई देने मेला सा लगा रहा।

कुंडेश्वर धाम में भी रही धूम 

वहीं कुंडेश्वर धाम कुंडम में 2:00 के बाद भगवान श्री गणेश के विसर्जन का दौरा रात्रि 12:00बजे तक चलता रहा जिसमें अधिकतर घरों में विराजे श्री गणेश पूजन पाठ करके अपने-अपने साधनों से कोई हाडी पानी हिरन नदी, तो कोई बदुआ बांध ,तो कोई खुदरी बांध तो कोई दरगढ बांध ले गया कीर्तन भजन करते हुए विसर्जन किया गया और सार्वजनिक रूप से विराजे बड़े-गणेश उन्हें नाश्ते झूमते कुंडम हिरण नदी के उद्गम स्थल तालाब में विसर्जन किया गया जहां ग्राम पंचायत द्वारा लाइट एवं पाइप तालाब किनारे लगाकर व्यवस्था की गई थी तालाब किनारे उपस्थित जबलपुर ग्रामीण डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय तहसीलदार वीर बहादुर सिंह धुर्वे नायब तहसीलदार गोरेलाल मरावी थाना प्रभारी सतीश अंधमान एस आई वीरेंद्र सिंह समस्त स्टाफ कुंडम सरपंच और पंचगण गढ़मन नागरिक उपस्थित थे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें