मार्ग के उड़े परखच्चे, आवागमन करना दुशवार, बढ़े बढ़े गड्ढों की भरमार के कारण राहगीर हो रहे घायल
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – तहसील क्षेत्र स्लीमनाबाद मे बारिश काल के समय बारिश से सड़कों के परखच्चे उड़ गये थे, ऐसे मार्गो का अब तक निर्माण एजेंसियो के द्वारा दुरुस्तीकरण नहीं कराया गया!जिससे मार्गो पर आवागमन करना दुशवार हो गया है!बारिश मे सड़कों की हुई बदहाल स्थिति निर्माण एजेंसी के द्वारा कराये गये गुणवत्ताहीन कार्यों की पोल खोलकर रख दी है!स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत स्लीमनाबाद से ग्राम पंचायत पिपरिया परौहा तक बना मार्ग इन दिनों बदहाल हो गया है। मार्ग मैं जगह-जगह बड़े आकार के गड्ढे हो गए है।जिससे आवागमन करना दुश्वार हो गया है।
राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है।लेकिन निर्माण एजेंसी के द्वारा सड़क मार्ग का दुरुस्तीकरण नही कराया जा रहा है।
ग्रामीणजनो का कहना है कि उक्त 10 किलोमीटर मार्ग का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत हुआ था।
हाल ही मै शनिवार को हुई बारिश से मार्ग के बड़े बड़े गड्ढे पानी से लबालब भर गए!जिससे राहगीरों को आवागमन करने मै परेशानी हुई!वर्तमान मे उक्त मार्ग पर जगह-जगह बड़े बड़े आकार के गड्ढे हो गए है।जिससे आवागमन करना दुश्वार हो रहा है।वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है।मार्ग के पेंचवर्क को लेकर कई बार पत्राचार किया जा चुका है।लेकिन निर्माण एजेंसी व विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।जिससे आवागमन करना दुश्वार हो गया है!
इनका कहना है,
इस संबंध मे एसडीएम राकेश चौरसिया का कहना है कि उक्त मार्गो का पेंचवर्क हो जिससे आवागमन मे सहूलियत हो इसके लिए संबंधित निर्माण एजेंसी प्रमुखो को अवगत कराया जायेगा!