पवन पुत्र अंजनी लाल हनुमान का धूमधाम से मनाया गया प्राकट्योत्सव

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : भगवान श्रीरामके प्रिय भक्त हनुमान का प्रकटोत्सव मंगलवार को स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे धूमधाम से मनाया गया।जिस पर चहुँओर राम नाम की धूम मची।पवन पुत्र अंजनी लाल हनुमान के जन्मोत्सव को लेकर सोमवार से ही स्लीमनाबाद स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सहित अन्य मन्दिरों में रामधुन गूंजने लगी। अखण्ड रामायण व सुंदरकांड पाठ का यह क्रम मंगलवार को प्रकटोत्सव तक चलेगा।नगर और आस-पास स्थित हनुमान मंदिरों में मारुतिनंदन का प्रकटोत्सव मनाने के लिए जोरदार तैयारियां की गईं।मंगलवार को जब दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर मे अखंड रामचरित मानस पाठ का समापन हुआ तो हवन यज्ञ पूर्णाहुति की गई।इसके बाद कन्या पूजन कर कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या मे लोगो ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया।

जय श्रीराम के लगे जयकारे निकली शोभायात्रा-

देर शाम 5 बजे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई।जिसमे एक रथ मैं श्रीराम-सीता,लक्ष्मण व हनुमान सुशोभित हो रहे थे।साथ ही वीर हनुमान की वेशभूषा मैं अलग से एक कलाकार सुशोभित हो रहा था।जिसकी छवि देखते ही बन रही थी।शोभायात्रा संत ब्रह्मा नंद दास महाराज की अगुवाई मैं प्रारंभ हुई।वीर हनुमाना,अति बलवाना राम नाम रसिया रे, प्रभु मन बसिया रे की रामनाम धुन गुंजायमान हो रही थी।दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा समूचे नगर का भ्रमण करते हुए वापिस दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पहुँची।जहां महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की।वही शोभायात्रा मैं अंतर्राष्ट्रीय राजकुमार बैंड पार्टी जबलपुर के द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।शोभायात्रा के तहत स्लीमनाबाद तिराहा मैं पहलवानों के द्वारा करतब दिखाए गए।करतब की कलाकृतियों को देख दर्शकों ने ताली बजाकर अभिवादन किया।शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं की ।इस दौरान थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,आर पी पांडे,रवि दुबे, रतन गुप्ता,नारायण सोनी,राजू अग्रहरि,मनोज अग्रहरि,सुनील गुप्ता,विजय अग्रवाल,गुड्डा अग्रहरि, प्रशांत अग्रहरि,दीपक मिश्रा, सहित बड़ी संख्या मे लोगो की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें