बटवारे में घूस मांग रहा था पटवारी,40 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/छिंदवाड़ा:लोकायुक्त ने एक घूसखोर पटवारी को 40 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है,पकड़ा गया पटवारी पारिवारिक बंटवारे हेतु घूस की मांग कर रहा था।

यह है मामला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक निर्दोष सारेयाम ग्राम ढीमरमेटा,पोस्ट व तहसील चाद जिला छिंदवाड़ा द्वारा पारिवारिक जमीन के बंटवारे एवं पावती हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था बंटवारे एवं पावती बनाने के एवज में हल्का पटवारी हीरालाल चौरे द्वारा आवेदक से ₹40000 की रिश्वत मांगने की शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर के समक्ष की थी। शिकायत की तस्दीक उपरांत आज पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड कर भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

कार्यवाही के दौरान ये रहे उपस्थित 

वहीँ ट्रेप दल में-निरीक्षक श्रीमती मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक नरेश बेहरा, निरीक्षक जितेंद्र यादव, एवम् अन्य दल मौजूद था*।


इस ख़बर को शेयर करें