मझौली के पटवारी सागर बने डिप्टी कलेक्टर,कोरोना काल मे पिता की मौत के बाद बड़े भाई के घर रहकर की थी पढ़ाई 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,मझौली तहसील में पदस्थ पटवारी सागर जैन अब डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं, साथ ही मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2022 में जबलपुर जिले की मझौली तहसील में पदस्थ पटवारी सागर जैन का डिप्टी कलेक्टर के लिये चयनित होने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सागर को उनकी इस सफलता पर आज सुबह फोन पर बधाई दी। अपने पहले प्रयास में ही सागर ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में 24 वीं रैंक हासिल की है।

मंडला जिले के ग्राम पिंडरई से है सागर 

वहीं मूलतः मंडला जिले के ग्राम पिंडरई के निवासी सागर के पिता का कोविड महामारी के पहले निधन हो गया था। वे पिंडरई में किराना की दुकान चलाने में पिता का हाथ बंटाते थे। पिता का साया उठ जाने के बाद सागर व्यवसाय में अकेले पड़ गये। ऐसे में उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाकर जनता की सेवा को अपना लक्ष्य बनाया। वे अपने बड़े भाई जबलपुर में विद्युत कंपनी में वित्त अधिकारी शिवम जैन के घर आकर पढ़ाई करने लगे। बचपन से ही मेधावी विद्यार्थियों में शामिल सागर ने अपनी स्कूल शिक्षा पिंडरई में पूरी की और नागपुर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण की। कॉमर्स में स्नातक 28 वर्षीय सागर ने पीएससी परीक्षा की तैयारी इंदौर के कोचिंग स्थान से की और एक साल तक उन्होंने जैन तीर्थ जबलपुर के पिसनहारी की मढिया में रहकर भी पढ़ाई की। लगभग एक वर्ष पहले पटवारी के पद पर उनका चयन हुआ था और  उनकी पदस्थापना जबलपुर जिले की मझौली तहसील में हुई। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में सागर जैन की सफलता को युवाओं के लिये प्रेरणास्पद बताया है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें