तिरंगा रैली से देशभक्ति की जगाई गईं अलख,राष्ट्रप्रेम ओर स्वच्छता का दिया गया संदेश

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश भर मे हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है!
जिसके तहत बुधवार को स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय मे जिले की सबसे लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गईं!तिरंगा यात्रा लगभग 2 किलोमीटर की रही, जिसमें 2 हजार से अधिक छात्र -छात्राये शामिल हुई!तिरंगा यात्रा पुलिस, शिक्षा व खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे निकाली गईं!यात्रा का आगाज थाना परिसर स्लीमनाबाद से हुआ!जहाँ एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,संकुल प्राचार्य डी के ठाकुर, खेल समन्वयक चेतना झा ने हरी झंडी दिखाई साथ ही स्वयं तिरंगा यात्रा मे हाथों मे तिरंगा लेकर चले!तिरंगा यात्रा थाना स्लीमनाबाद से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए तिराहा पहुंची!यात्रा मे भारत माता के जयकारे व वन्दे मातरम के जयघोष गुंजायमान हो रहे थे!थाना परिसर से लेकर स्लीमनाबाद तिराहा तक लगभग 2 किलोमीटर लंबी यात्रा रही!यात्रा मे स्लीमनाबाद के 4 स्कूलों के छात्र -छात्राये सहित शाला स्टॉफ ने सहभागिता की!यात्रा मे सहभागिता करने वाले अधिकारी -कर्मचारी, छात्र -छात्राये, जनप्रतिनिधि व समाज सेवियों ने हाथों मे तिरंगा लेकर निकले!स्लीमनाबाद मे जहाँ तक देखो वहां तक तिरंगा यात्रा ही दिखाई दे रही थी!इस दौरान अरविंद अग्रहरी, लखन दुबे, रानी दुबे सहित पुलिस कर्मियों, शिक्षकों व छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही!
यात्रा समापन पर सभी को देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने का संकल्प दिलाया गया!

महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी निकाली तिरंगा यात्रा 

बाकल सेक्टर मे महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाली गईं!पर्यवेक्षक सुनीता बेन ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ के साथ हाथों मे तिरंगा लें गांव का भ्रमण किया!साथ ही शपथ दिलाई गईं!

 


इस ख़बर को शेयर करें