स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों को मिलेगा अब समुचित स्वास्थ्य उपचार,मरीजों को नहीं पड़ेगा भटकना




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद अब मरीजों को अपना इलाज कराने भटकना नहीं पड़ेगा!उन्हें समुचित उपचार मिलेगा!क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद को चार डॉक्टर की पदस्थापना होने के आदेश स्वास्थ्य विभाग ने दिए है!डॉक्टरों की पोस्टिंग विधायक प्रणय पांडेय के प्रयासों से मिली है!जिस कारण जो स्वास्थ्य विभाग की जो व्यवस्था बेपटरी थी वह पटरी पर लौटेगी!स्वास्थ्य विभाग ने डॉ प्रियंका तिवारी, डॉ अनामिका, डॉ पुष्पेंद्र कुमार रैतवार व डॉ सैफाली उइके को बांडेड चिकित्सक के रूप मे स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सेवाएं देने के संबंध मे आदेश दिए है!ये बांडेड डॉक्टर एक वर्ष की अवधि के लिए सेवाएं ग्रामीण अंचल मे देंगे!गौरतलब है कि सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद का उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो कर दिया गया!लेकिन क्षेत्र के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाये नही मिल रही थी!सुविधाओं के अभाव मे मरीजों को समुचित उपचार नही मिल पा रहा था।जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद शोभा की सुपारी बना हुआ था!क्योंकि 17 माह पहले 28 जनवरी 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद का लोकार्पण सांसद वी डी शर्मा ने किया था!
स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत 81 गांव है।लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं डॉक्टरों की कमी से 81गाँवो के ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ नही मिल रहा था।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं एक ही डॉक्टर है ।जिससे उनका अधिकांश समय बैठकों, सरकारी जानकारियां भेजने और अन्य दूसरे कामों में चला जाता था। जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित थी।जिस कारण मरीजों का इलाज झोलाछाप डॉक्टरो के भरोसे होता था! जानकारी के बाद भी अधिकारी और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ था!लिहाजा क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने विधायक प्रणय पांडेय से डॉक्टरों की पदस्थापना के लिए कई बार मांग की गई!विधायक प्रणय पांडेय ने स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे डॉक्टरों की पदस्थापना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से भेंटकर मांग की!
जिसके फलस्वरूप डॉक्टरों की पदस्थापना संबंधी आदेश हुए!















































