मूंग खरीदी में किसानों को किया जा रहा परेसान,कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मूंग खरीदी में किसानों को समितियों द्वारा एवंसर्वेयर द्वारा एवं वेयर हाउस संचालकों द्वारा अनुचित रूप से परेशान करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने आज सिहोरा एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा।

ये है आरोप

कांग्रेस नेताओ ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिहोरा अध्यक्ष बिहारी पटेल की अगुवाई में ज्ञापन सौपते हुए आरोप लगाये है की  मूंग खरीदी में किसानों को समितियों द्वारा एवंसर्वेयर द्वारा एवं वेयर हाउस संचालकों द्वारा अनुचित रूप से परेशान किया जा रहा है।शासन द्वारा हर तहसील में 2 केन्द्र बनाये गये है । जिससे किसानों को लम्बी लाईनलगानी पड़ रही है और 4 से 5 दिन में किसानों का नम्बर आता है उसके बाद माल को फैल करके ट्रेक्टर को गोदाम से बाहर निकलवाया जाता है 80 प्रतिशत माल को फेलकर दिया जाता है जिससे किसान मजबूर होकर व्यापारी को कम भाव में बेचने के लिये विवस हो रहा है सरकारी बेरूखी एवं व्यापारियों द्वारा किसानों को लूटा जा रहा है किसानों से अवैध वसूली हर वेयर हाउस में हो रही है । एक तरफ बी.जे. पी के लोग यह सरकार किसानों की सरकार बताते है और किसानों की आमदानी को दुगनी करने की बात करते है लेकिन जब भी किसान का माल बिकने आता है तो जैसे मूंग को सरकार द्वारा पहले जहरीली बताकर आअपना पल्ला झाड कोशिश की गई। जिससे यदि लेना भी है तो 10 प्रतिशत रिजेक्ट किया जाता है ।किसानों की उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की गई है।

ये रहे उपस्थित

ज्ञापन सोते समय बिहारी पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोर ठाकुर रवि दीप सिंह अध्यक्ष तहसील वार एसोसिएशन सिहोरा अमोल बाबा कुरैशी एडवोकेट लाल बहादुर पाठक, प्रदीप पटेल जिला पंचायत सदस्य ,प्रकाश कुररिया, पार्षद आलोक पांडे, पार्षद रमेश पटेल, के,के, कुररिया, संतोष पांडे, पूर्व पार्षद शंकर वंशकार ,राम लोचन गोटिया, गुल्लू खान ,जितेंद्र तिवारी, एडवोकेट आशीष व्यवहार, एडवोकेट आनंद पटेल, एडवोकेट कमलेश सोनी, एडवोकेट राजभान मिश्रा, फैज आलम शाह ,शेख साबिर, संजय गुप्ता ,डब्बू पाठक, रमा चौरसिया, जमीला बानो, सुभाष ठाकुर ,प्रदीप दुबे, एजाज कुरैशी, रज्जू पहलवान उपस्थित थे

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें