पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल को तत्काल पद से किया जाये बर्खास्त




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ गुरुवार को स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय मै कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया!साथ ही पंचायत मंत्री को तत्काल पद से बर्खास्त करने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा!
सौपे हुए ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पंडित प्रदीप त्रिपाठी ने कहा भाजपा के नेता सत्ता मै चूर है!
जिस जनता कि वोट पाकर चुनाव जीते है अब उस जनता को ही पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल भिखारी कह रहे है!1 मार्च को पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ मै जनता के मांग पत्रों को भीख करार दे दिया था!उन्होंने कहा था ‘अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड गईं है!नेता आते है, एक टोकना तो कागज मिलते है!मंच पर माला पहनाएंगे ओर एक पत्र पकड़ा देंगे!यह अच्छी आदत नहीं!लेने की बजाय देने का मानस बनाये!इस दौरान महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष माधुरी जैन, जिला महामंत्री आदित्य दुबे, मंडलम अध्यक्ष राकेश साहू, दीपक तिवारी, आकेश जैन, मुकेश जायसवाल, गुल्लू भाईजान, प्रशांत सोनी, प्रशांत जैन, प्रकाश हल्दकार, मुकेश साहू, गोपाल राजपाल, अरविन्द कुमार, गेंदलाल आदिवासी, दयाराम, किशनलाल, रामचरण, वृंदावन पटेल, रामलाल सेन, मुनिप्रसाद, शिवकुमार बड़ी संख्या मै कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे !















































