पंचायत मंत्री ने किया पंच-सरपंचो से संवाद 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मंगलवार के दिन बड़वानी जिले के सेंधवा में स्थित लाइन्स कान्वेंट स्कूल के मीटिंग हॉल में पंच सरपंच संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के पंच एवं सरपंचों से संवाद किया।मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा पंचायती राज व्यवस्था न केवल ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह एक ऐसी प्रणाली है जो भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाती है। यह स्थानीय स्तर पर शासन की गुणवत्ता को बढ़ाता है, लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता है और समाज के कमजोर वर्गों को अपनी आवाज़ उठाने का अवसर प्रदान करता है। पंचायती राज का महत्व देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीण विकास के अपने पैमाने हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्राम स्तरों तक सड़क पहुँच सुनिश्चित करना है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पंचायतों में सामुदायिकता का भाव होना चाहिए और पंचायतों के लिए पाँच वर्ष के लिए कौन-से कार्य करना है यह सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि तालाब, सड़क, बांध बनाने के लिए तकनीकी को ध्यान में रखकर बनाया जाए। पंचायतों में बेहतर रिकॉर्ड रखने का कार्य दूसरी संस्था नहीं कर सकती है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नये पंचायत भवन 3 मंजिला बनाये जा रहे हैं, जिसे ग्राम पंचायत द्वारा ही बनाया जाएगा। हर पंचायत के हैंडपंप का ऑडिट हो रहा है जहाँ भी हैण्डपम्प सूख गए हैं उसे हटाकर उनके स्थान पर रिचार्ज पिट का निर्माण किया जाएगा जिससे वर्षा का जल संग्रहित किया जा सके। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से “एक बगिया माँ के नाम’’ परियोजना शुरू की जा रही है, जो कि मनरेगा के माध्यम से पूरे प्रदेश में संचालित की जाएगी। इस परियोजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों की 30 हजार से अधिक पात्र महिलाओं की निजी भूमि पर 30 लाख से अधिक फलदार बागवानी पौधे लगाए जाएँगे। ये बगीचे उनकी आर्थिक समृद्धि का आधार बनेंगे। इस योजना के तहत, लाभार्थियों को पौधे, उर्वरक, गड्ढे खोदने के लिए श्रम सहायता, पौधों की सुरक्षा के लिए कंटीले तारों से बाड़ और सिंचाई के लिए पानी के टैंक उपलब्ध कराए जाएँगे। इसके अलावा, चयनित महिलाओं को बाग़ विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस दौरान सांसद  गजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक  श्याम बरडे, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवन्त सिंह पटेल, अजय यादव सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें