10 से 15 अप्रेल तक बहोरीबंद मे आयोजित होगा पंचकल्याणक महोत्सव
बहोरीबंद : जनपद पंचायत सभागार बहोरीबंद मैं विधायक प्रणय पांडेय के निर्देशन मैं एसडीएम राकेश चौरसिया की मौजूदगी मैं आगामी होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव को लेकर जैन तीर्थ कमेटी के सदस्यों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया!जिसमें समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हुए!बैठक मैं भारी संख्या मैं श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर व्यवस्थाए कैसे सुदृढ हों इस पर विस्तार से चर्चा की गई जैसे की पेयजल , यातायात , विधुत , स्वास्थ्य, विश्राम , कानून , सफाई , सड़क इन सभी व्यवस्थाओं का खाका तैयार करने के लिए एसडीएम ने सभी विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित किया!आगामी 7 अप्रेल को पुनः समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा l10 अप्रेल से 15 अप्रेल तक जैन तीर्थ क्षेत्र बहोरीबंद मैं पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें देशभर से श्रद्धालु आएंगे!इस दौरान सेवनिवृत्त एसडीएम विनय जैन, प्रेमचन्द्र जैन,डॉ के एल जैन, मिट्ठू लाल जैन, अजय अहिंसा, प्रशान्त जैन,मनोज जैन, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, प्रभारी तहसीलदार आदित्य द्विवेदी , परियोजना अधिकारी सतीश पटेल,बी एम ओ डॉ आंनद अहिरवार , नायब तहसीलदार ओम बाबू बघेल, बीईओ अशोक झारिया,पीएचई एसडीओ विकल्प पटेल,समग्र स्वछता समन्वयक नवीन साहु एसएडीओ आर के चतुर्वेदी,कनिष्ठ अभियंता दिलदार डाबर सहित अन्य जन उपस्थित रहे l