मझौली में दर्दनाक सड़क हादसा,पत्नी की मौत पति की हालत नाजुक  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : दर्दनाक सड़क हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत नाजुक बनी हुई है।मामला मझौली थाना अंतर्गत इंद्राना चौकी का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  आज दिनंाक 1-4-25 की दोपहर में ढिरहा उमरिया के पास एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर मौके पर पहुॅची पुलिस को राम सिंह बमर्न उम्र 60 वषर् निवासी ग्राम मुरैठ थाना सिहोरा ने बताया कि खेती किसानी करता है आज दोपहर लगभग 2-30 बजे अपने घर पर था गांव के कुछ लोगों ने बताया कि सरौदा के पास तुम्हारे बहू-बेटे का एक्सीडेंट हो गया तो वह अपने भतीजे सतीष के साथ ग्राम सरौदा के आगे मेन रोड़ पहुॅचा जहां लोगों की भीड़ लगी थी उसका बेटा श्याम सुंदर एंव बहू शिखा घायल अवस्था में जमीन पर पड़े थे बहू शिखा बमर्न को सिर तथा बेटे श्यामसुंदर को दोनों पैर में चोट थी।

पति रिफर पत्नी की मौत

वहीं दोनों को उपचार हेतु सीएचसी मझैाली ले जाया गया जहां पर डाक्टर ने चैक कर पति को उपचार हेतु जबलपुर रेफर कर दिया वहीं पत्नी शिखा बमर्न उम्र 30 वषर् केा मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें