जहरीले सांप के काटने से भाई -बहिन की दर्दनाक मौत, स्लीमनाबाद क्षेत्र के धरवारा का मामला
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम धरवारा में बुधवार -गुरुवार की दरमियानी रात एक सर्प दंश की घटना से सगे भाई-बहन की उपचार के दौरान मौत हो गईं!दोनों घर पर सो रहे थे, तभी सांप ने उन्हें डस लिया!
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक धरवारा गाँव के निवासी शिवकुमार कोल के बेटे विजय कोल 18 वर्ष ओर बेटी उर्मिला कोल 20 वर्ष अपने घर के एक कमरे मे सो रहे थे!रात करीब 3 बजे एक जहरीले सांप ने पहले विजय के पैर मे काँटा ओर फिर बिस्तर पर ही सो रही उर्मिला को भी डस लिया!
झाड-फूँक मे किया समय बर्बाद
सांप के काटने के बाद परिजनों ने घबराहट मे तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाने के बजाय, पास के कुआँ गाँव मे एक तांत्रिक के पास झाड-फूँक कराने के लिए ले गये!तांत्रिक के पास काफ़ी समय बर्बाद करने के बाद जब उनकी हालत बिगड़ने लगी, तब तांत्रिक ने उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी!परिजन निजी वाहन से दोनों भाई-बहन को स्लीमनाबाद अस्पताल लेकर आये!वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया!जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे उर्मिला ने दम तोड़ दिया ओर ठीक दो घंटे बाद विजय की भी मौत हो गईं!घटना के बाद परिजनों ने डसने वाले सर्प को कैद कर लिया है!वही इस मामले पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग क़ायम कर जाँच शुरू कर दी है!