मझौली में दर्दनाक हादसा दो की मौत,पांच घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मझौली थाना क्षेत्र में हुए दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए।

पहला मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझौली में दिनांक 7-6-25 को सड़क दुघर्टना में घायल को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मझौली लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को गौरव विश्वकमार् उम्र 30 वषर् निवासी बस स्टेण्ड के पास बरेला ने बताया कि वह प्राईवेट ड्रायवरी करता है दिनंाक 7-6-25 को मझौली में अपने मामा डब्लू विश्वकमर्ा के यहंा मझौली अपनी मम्मी गौरी बाई, बहन शिवानी , भांजी परी केा साथ लेकर अपने दोस्त की कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 2067 से दोपहर लगभग 12 बजे गया था शाम लगभग 5 बजे मझौली से अपने घर बरेला इसी कार से चारों वापस आ रहे थे कार वह चला रहा था जैसे ही इंद्राना रोड़ पर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के पास पहुॅचे मोड़ पर बुलरो सामने से आ रही थी जिसे बचाने के लिये अपनी कर को बाहर की तरफ काटा तो उसकी कार सड़क से नीचे खेत में उतरकर पलट गई,

एक की मौत तीन घायल 

घटना में चालक की मम्मी बेहोश हो गयीं जिन्हें सिर में चोट आयी थी कार चालक की बहन शिवानी को साधारण चोट भांजी के सिर में चोट थी उसे दाहिने कान के पीछे तरफ चोट थी सभी उपचार हेतु मझौली अस्पताल आये डाक्टर ने चैक कर उसकी मां गौरी विश्वकमार् उफर् प्रभा उम्र 55 वषर् निवासी बस स्टेण्ड बरेला केा मृत घोषित कर दिया। रिपोटर् पर टाटा नेक्शान कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 2067 के चालक गौरव विश्वकमार् के विरूद्ध धारा 281, 125(1), 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेेचना में लिया गया।

दो घायल एक की मौत 

वहीँ थाना मझोली चौकी इंद्राना अंतगर्त आज दिनाॅक 8-6-25 को कल्लू घाटी में एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को रोनक कोल उम्र 20 वषर् निवासी ग्राम तेवर गोटिया मोहल्ला भेडाघाट ने बताया कि वह इंद्राना की ओर से अपनी मोटर सायकिल में अपने साथी सागर कोल के साथ सामाजिक सामुहिक विवाह कायर्क्रम में शामिल होने जा रहा था जैसे ही कल्लू घाटी में उपर वाले मोड पर पहुंचा तो देखा कि मोड में लगी रेलिंग के उस तरफ 3 लोग एक्सिडेंट में घायल होकर पडे थे, पास जाकर देखा उसके गाॅव के अजय कोल एवं सावन कोल जीवित अवस्था में थे जिन्हे 108 एम्ब्यूलेंस से उपचार हेतु मेडिकल कालेज भिजवाये तथा अरूण गोटिया उम्र 24 वषर् निवासी ग्राम तेवर भेडाघाट की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने  पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें