धान में धांधली:सीईओ संतोष साहू एंव अन्य के खिलाफ गोसलपुर में मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :धान में  धांधली के मामले में पुलिस ने सीईओ संतोष साहू एंव अन्य के खिलाफ गोसलपुर थाना में मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है,

क्या है पूरा मामला 

मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में एस.आर निमोदा जिला प्रबंधक म.प्र.वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक कापोर्रेशन द्वारा लिखित शिकायत करते हुए बताया गया की उपाजर्न वर्ष  2021-22 में जिले के ओपन केप धान का भण्डारण हेतु पीएमएस योजना के तहत मैससर् गोग्रीन वेअरहाउसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा म.प्र. वेअरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कापार्ेरेशन मुख्यालय भोपाल से अनुबंध कर भण्डारण का कायर् किया गया जिसमें ओपन केप पर भंडारित स्कंध का सुरक्षित रखरखाव और संचालन का उत्तर दायित्व कंपनी का था, गोग्रीन कंपनी के डायरेक्टर एवं सीईओ संतोष साहू एवं अन्य द्वारा अपने कतर्व्यों के निवर्हन में जानबूझकर अनुचित लाभ कमाने के प्रयोजन से गंभीर लापरवाही की गई जिससे ओपन केप में भंडारित शासकीय धान की क्षति ग्रस्तता कारित हुई है जिस संबंध में प्राथीर् के कथन लेख किये गये जिसनें थाना गोसलपुर क्षेत्र के ग्राम हृदयनगर स्थिति ओपन केप में दिनांक 14-12-2021 को अनुबंध कर धान भण्डारण का भण्डारण प्रारम्भ होकर दिनांक 19-10-23 की स्थिति में ओपन कैप में कुल 7390.560 मेट्रीक टन धान का भण्डारण होकर कुल 5916, 424 मेट्रीक टन धान की निकासी हुई, जिसमें से शेष धान की मात्रा 1474.136 में से (2 प्रतिशत मान्य कमी को छोड़कर) शेष 1326.325 मेट्रीक टन धान कुल कीमती (19400 प्रति मैट्रीक टन की दर से कुल कीमती 2 करोड़ 57 लाख 30 हजार 705 रूपये कीमती धान का) डायरेक्टर संतोष साहू ग्रोग्रीन वेयर हाउस प्राय० लिमि० एवं उनके कमिर्यों द्वारा खुदर् बुदर् किया जाकर शासन को आथिर्क क्षति कर नुकसान पहुँचाया बताया गया है। शिकायत   पर  मेससर् गोग्रीन वेअरहाउसेस प्रापवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ संतोष साहू एंव अन्य के विरूध्द थाना गोसलपुर में आज दिनंाक 3-2-24 को धारा 406, 409, 34 भा.द.वि के तहत पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर मामले की जांच सुरू कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें