23 केंद्रों मैं समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 2 दिसंबर से, बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 15 हजार 364 किसानों ने कराया है पंजीयन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव /स्लीमनाबाद-  किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 2 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 20 जनवरी 2025 तक चलेगी!धान खरीदी की प्रक्रिया स्लॉट बुक के जरिये होगी!धान खरीदी के लिए बहोरीबंद विकासखण्ड में 23 केन्द्र बनाए गए है। इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करने के लिए 15364 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने बताया की खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों ने पंजीयन कराया गया था।समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए बहोरीबंद विकासखण्ड में 23 खरीदी केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

किसान व्यापारियों को विक्रय कर रहे धान की उपज

वर्तमान मे रबी सीजन कृषि कार्य जारी है।गेंहू फसल की बोवनी का क्रम जारी है।ऐसे मैं समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ नहीं होने से किसान औने-पौने दाम पर अपनी उपज को बेच रहे है। व्यापारी भी धान की फसल का सही दाम नहीं लगा रहे थे।वर्तमान मे अंतिम दौर पर धान की कटाई का कार्य चल रहा है!

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

ये बनाये गए है केंद्र

बहोरीबंद विकासखण्ड मैं स्लीमनाबाद व बहोरीबंद दो तहसील है।जिसमे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 23 खरीदी केंद्र है बनाये गए है।स्लीमनाबाद तहसील मैं तेवरी, स्लीमनाबाद, धरवारा,धूरी, पडरभटा, भूला, कौड़िया व बहोरीबंद तहसील मैं कुआँ,बचैया,बहोरीबंद, हथियागढ़, जुजावल, केवलारी, बाकल, सिहुँडी, बरही (बाकल ), इमालिया, कूड़ा, चाँदनखेड़ा,देवरी खरगवां, पथराड़ी पिपरिया,सलैया पटोरी व खमतरा केंद्र है।

इनका कहना है- पीयूष शुक्ला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी

धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल है।विकासखण्ड में पंजीकृत किसानों से खरीदी का कार्य 2 दिसंबर से प्रारंभ होगा। जो 19 जनवरी तक चलेगा। समर्थन मूल्य पर धान उपज विक्रय के लिए 15 हजार 364 किसानों ने पंजीयन कराया है।पंजीकृत किसान समयावधि में स्लॉट बुक कर स्वयं के चयन किए गए खरीदी केन्द्र पर अपनी उपज को ले जाना सुनिश्चित करेंगे।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें