
9 हजार से अधिक जरूरतमंद भण्डारे से लाभान्वित
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा:परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से लिंगा आश्रम में प्रति माह भण्डारे का आयोजन सम्पन्न होता हैं । जिसमें आश्रम के आसपास के ग्रामों के सैकड़ों गरीब परिवारों को अनाज , राशन और जरूरत की सामग्री भेंट की जाती हैं । इसी कड़ी में आज लिंगा आश्रम में भण्डारे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन का दिव्य सत्संग भी हुआ ।
साध्वी बहन ने बताया कि पूज्य बापूजी ने हमे सेवा का मार्ग बताया है । गरीब गुरुवे जरूरतमदो की सच्ची सेवा ही भगवान नारायण की सेवा है । ईश्वर प्राप्ति के तीन साधन है भक्ति ,जप – ध्यान और सेवा पर हर व्यक्ति भक्ति और जप ध्यान नहीं कर सकता पर समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए कर्म तो कर ही सकता है । इसलिए सेवा सबसे सुगम मार्ग है । इस प्रकार की सेवा देश भर के लगभग 550 आश्रमों में निरंतर जारी है । समिति वर्ष भर कुछ ना कुछ सेवा कार्य करती रहती हैं । 16 अगस्त से 30 अगस्त तक मघा नक्षत्र चल रहा है इस नक्षत्र में वर्षा के पानी का बहुत महत्व है । इस पानी को शास्त्रों में अमृत कहा गया है । गंगा जल जैसा पवित्र कहा गया है । जानकर लोग इस नक्षत्र के बरसात का जल एकत्रित करके रखते हैं , जो बच्चों को कृमि नाशक और आँखों की समस्या और पेट के रोगों के लिए राम बाण औषधि है । पूज्य बापूजी के निर्देशानुसार आज हजारों लोगों के भोजन प्रसादी में मघा नक्षत्र के जल का उपयोग किया गया । जिसमें भोजन प्रसादी पाने वाले पूरे वर्ष भर निरोगी रह सकतें हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गरिमा प्रतीक दामोदर , नगर निगम के सभापति और कुंबी समाज के जिलाध्यक्ष चंद्रभान देवरे , जिला पंचायत की सदस्य ललिता घोगें , अंत्योदय समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष विलास घोगें , महिला मोर्चा की महा मंत्री मीना दुबे ,भाजपा के कद्दावर नेता शरद बेड़े , सुरेश कराडे , देवराज जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस सेवाकार्य से लगभग 9 हजार से अधिक जरूरतमंद लाभांवित हुए । सभी मुख्य अतिथियों ने आम लोगों के साथ मघा नक्षत्र के जल से बना स्वास्थ्यवर्धक भोजन प्रसादी भी ग्रहण किया । इस दैवीय कार्य में साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , दामोदर इंगले , सुभाष इंगले , अशोक कराडे , नारायण ताम्रकार , अशोक मोरे , रामराव लोखंडे , कैलाश राउत , गोवर्द्धन मालवीय , गेंदराव कराडे , रामेश्वर करमेले , महिला समिति से प्रीती सोंनारे , रुपाली इंगले ,दया परसाई ,आशा इंगले , विमल शेरके आदि ने अपनी – अपनी सेवाएं दी ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।