मात्र शक्तियों ने की मां संकेटश्वरी की महाआरती




दीपांशु शुक्ला* जबलपुर :श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में शिव नगर के शिव मंदिर प्रांगण में स्थित मां संकेटश्वरी की महाआरती का भव्य एवं दिव्य आयोजन नवरात्रि के पावन पर्व पर संपन्न हुआ । पंडित संजय दीक्षित ने विधिवत पूजन अर्चन संपन्न कराया। श्री बांके बिहारी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता देवी सिंह ने बताया कि भारतीय संस्कृति के महान पर्व चैत्र नवरात्रि पर शिव नगर स्थित माता संकेटश्वरी देवी की महाआरती 108 दीपों से की गई जिसमें क्षेत्र की मात्र शक्तियों द्वारा बढ़ चढ कर हिस्सा लिया गया। मां की ओली भरने के साथ ही सभी माता बहनों को श्रृंगार सामग्री वितरित की गई । बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई तथा मातृ शक्तियों के डांडिया नृत्य ने जनमानस का मन मोहा । अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ ।
इस अवसर पर डॉक्टर अरुण मिश्रा, दीपांशु शुक्ला, रनजीत सिंह चौहान, संजय दीक्षित, अनिल ठाकुर, कैलाश सैनी, अनिरुद्ध तिवारी, प्रीति राय, आरती यादव, नम्रता शुक्ला, प्रीति साहू अपर्णा सैनी प्रभात झा, रीना पटेल, सीती श्रीवास्तव, प्रमिता खरे, मीना पटेल रानू प्रधान कैलाश सैनी हीरालाल जाटव अभिलाष पांडे, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। *जबलपुर से संवाददाता दीपांशु शुक्ला की रिपोर्ट*















































