ग्रामीण अंचलों मैं गूंज रहा एक ही नाम जयश्रीराम,जय श्रीराम

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): 22 जनवरी को अयोध्या में हो रही श्री रामलला की प्राण.प्रतिष्ठा को लेकर बहोरीबंद विकासखण्ड के गाँवो में उत्सवी माहौल है। सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसके चलते पूरा क्षेत्र राम मय हो गया है। सुबह से श्री राम नाम की धुन से गांव गुंजायमान हो रहे हैं। प्रभात फेरी का नगर वासियों द्वारा जगह.जगह स्वागत किया जा रहा है।

पौड़ी मैं निकाली गई प्रभात फेरी-

जन अभियान परिषद द्वारा पोषित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बम्होरी के द्वारा ग्राम पंचायत पोंडी मैं राम धुन प्रभात फेरी एवम् कलश यात्रा निकाली गई। जो कि ग्राम के श्री हनुमान मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, ग्राम के मुख्य दिवाले, भैरव बाबा चबूतरा में पूजन अर्चन करते हुए राम नाम का गायन वादन करते हुए रामायण मंडल के साथी चल रहे थे।साथ ही 22 जनवरी को घर-घर दीपोत्सव मनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान विकासखण्ड समन्यवक अरविंद शाह ,प्राचार्य पवन कुमार गुप्ता ,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ,लक्ष्मीचंद गुप्ता ,मेंटर अवधेश बैरागी ,विनोद सिंह सैयाम ,सरजू प्रसाद सेन ,आलोक सिंह सेंगर ,अरविंद कुमार बैरागी ,सचिव आदेश पटेल,नरेश दहायत सहित अन्यजन उपस्थित रहे।

22 जनवरी को रहेगा गांव-गांव उल्लास-

22 जनवरी को अयोध्या मैं भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।इस पुनीत अवसर पर बहोरीबंद विकासखण्ड का गांव-गांव राममय डूबा नजर आएगा।22 जनवरी को कौड़िया धनवाही स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर मे भव्य कार्यक्रम होगा।जहां सुंदरकांड पाठ,रामचरित मानस पाठ व 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे।साथ ही विशाल भंडारा आयोजित होगा।उक्त कार्यक्रम विधायक प्रणय पांडेय के नेतृत्व हो रहा है।साथ ही लघु वृन्दावन धाम बांधा व मोहास हनुमान मंदिर मे भी विशाल कार्यक्रम विधायक प्रणय पांडेय की ओर से कराया जा रहा है।


इस ख़बर को शेयर करें