उपार्जन केंद्रों मैं किसानों की उपज की ही करे खरीदी,बिचौलिए न हो सक्रिय

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य जारी है।धान खरीदी की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है।
ऐसे अब इन बचे कुछ दिनों मैं बिचौलियों के केंद्रों मैं आमद को लेकर पहले से ही प्रशासनिक कसावट शुरू कर दी गई है।
सोमवार को बहोरीबंद एसडीएम राकेश कुमार चौरसिया ने बहोरीबंद विकासखण्ड के खरीदी केंद्र प्रभारियों व प्रबंधकों की बैठक ली।बैठक मे एसडीएम ने दो टूक लहजे मैं केंद्र प्रभारियो को निर्देशित किया कि उपार्जन केंद्रों मैं केवल पंजीकृत किसानो की ही उपज खरीदी करें, बिचौलियों को केंद्रों मैं सक्रिय न होने दे।क्योंकि खरीदी प्रक्रिया के अब सप्ताह भर शेष बचे है।ऐसे समय मैं बिचौलिये उपज को लेकर केंद्रों मैं सक्रिय होंगे।यदि बिचौलियों के सक्रिय होने की जानकारी मिली तो संबंधित केंद्र प्रभारी पर कारवाई प्रस्तावित की जाएगी।वास्तविक किसानों से ही धान क्रय करे वा उनसे आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करे।इसके साथ ही एफएक्यू स्कंध का क्रय करने, दैनिक आवक की जानकारी देने ,वाहन के वितरण, तथा दैनिक रूप से लगने वाले ट्रक की जानकारी  एवं परिवहन में आने वाली समस्याओं के बारे में बताने हेतु निर्देशित किया ।परिवहन की गति को बढ़ाये जिससे उपज उपज सुरक्षित हो सके।बैठक में मौसम के बदलाव को देखते हुए बारिश से बचाव करने हेतु केंद्रों मैं तिरपाल आदि की व्यवस्था तथा पर्याप्त श्रमिक रखने हेतु कहा गया।इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला सहित केंद्र प्रभारियों व प्रबंधकों की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें