खितौला में अब ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी को चोरों ने बनाया निशाना छत से घुसे चोर,साढ़े चार लाख रुपए कैश चोरी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :नेशनल हाईवे खितौला मोड़ में स्तिथ  ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी की छत से घुसे चोरों ने कैश काउंटर में रखें 4:30 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार-रविवार की दरमियानी सुबह करीब 5:30 बजे जब कंपनी के मैनेजर और कर्मचारी दुकान पहुंचे तब उन्हें चोरी की जानकारी लगी। ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के मैनेजर ने चोरी की सूचना खितौला थाने को दी।इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी फ्लिपकार्ट सहित अन्य सामानों की डिलीवरी करती है। शनिवार को काम खत्म होने के कंपनी के मैनेजर शरद गुप्ता ताला लगाकर चले गए। सुबह करीब 5 के लगभग वह ऑफिस पहुचे। कंपनी के ऑफिस की शटर उठाकर कैश काउंटर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा अलमारी का ताला टूटा था। अलमारी में रखे करीब 4:30 लाख रुपए कैश गायब थे।

नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला,कंपनी की छत वाले हिस्से से घुसे चोर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोर कंपनी के ऊपर वाले (छत ) हिस्से से अंदर घुसे। कंपनी के मैनेजर ने जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उन्होंने देखा कि कैमरे की केवल कटी हुई थी। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे की डीबीआर गायब थी। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की केबल काट दी और डीबीआर भी अपने साथ ले गए। ऑनलाइन कंपनी के अलावा सीमेंट गिट्टी और रेत ट्रेडिंग दुकान का ताला भी चोरों ने तोड़ा लेकिन अंदर से लाक होने पर भी दुकान में नहीं घुस पाए।ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के ऑफिस में जहां चोरी की है वारदात हुई है, वह को इंसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। जहां पर 11 अगस्त को बंदूक की नोंक पर दिनदहाड़े डकैतों ने करीब 15 करोड़ के (14 किलो 875 ग्राम) सोने की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।सिहोरा थाना अंतर्गत ज्वालामुखी मंदिर में 9 अगस्त को मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर चांदी का छात्र मुकुट और सोने की गुरिया शाहिद दान पेटी के रुपयों की चोरी करने के मामले में भी अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।

ऑफिस खोलते ही उड़ गए होस 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खितोला में आज दिनाॅक 24-8-25 की शाम को श्याम प्रकाश गुप्ता उम्र 27 वषर् निवासी बीजापुर पुनवार्स रिहंद नगर सोनभद्र उत्तर प्रदेश , हाल निवासी खितौला मोड ने लिखित शिकायत की कि वह इंस्टाकाडर् सविर्सिस में कायर्रत है। उसका आफिस खितोला मोड एनएच 30 पर किराये मकान मंे संचालित है। दिनाॅक 23-8-25 को रात 8 बजे दिलीप यादव निवासी खितोला ने आफिस को बंद किया था। आज सुबह 5 बजे अमित ढीमर निवासी गुरजी ने फोन कर बताया कि शटर की कुडी नहीं खुल रही हैं। तो उसने कहा कि हिलाकर देखो खुल जायेगा। हिलाने पर कुंडी खुल गयी तो सागर ने अंदर जाकर देखा सिस्टम बंद पडे थे। सिस्टम चालू करने के बाद नेटवकर् कनेक्ट न होने से सागर ने राउटर चैक किया तो देखा कि डीव्हीआर एवं नेटवकर् सिस्टम गायब था। शंका होने पर कैशरूम में जाकर देखा तो ज्ञात हुआ कि कैश लाॅकर मे रखे नगद 4 लाख 16 हजार 115 रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर रोशनदान की राॅड काटकर अंदर घुसकर कैश लाॅकर को काट कर नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। और क्या क्या सामन चोरी गया है सिस्टम चालू होने के बाद मे चैक कर लिस्ट प्रस्तुत करूंगा।

चोरी की वारदातों से लोगों में आक्रोश,पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल

इंसाफ फाइनेंस स्मॉल बैंक में दिनदहाड़े हुई डकैती ज्वालामुखी मंदिर में हुई चोरी और अब ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में चोरी की वारदात से लोगों में भारी आक्रोश है। सिहोरा और खितौला थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है लेकिन पुलिस चोरों का पता नहीं लग पा रही ऐसे में पुलिस की रात्रि अगस्त और व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

इनका कहना है, एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश सुरु कर दी गई है।

टी आई खितौला ,अर्चना जाट

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें