भगवान के चरणों में अनुराग से होगा कल्याण
दिपांशु शुक्ला जबलपुर।श्री सदगुरुदेव सेवा समिति पुलिस कॉलोनी गढ़ा के तत्वावधान में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा को आगे बढ़ाते हुए वृन्दावन धाम से पधारे स्वामी राम प्रपन्नाचार्यजी महाराज ने व्यास पीठ की पूजन अर्चन पश्चात कहा कि जब जब भी प्रथ्वी पर संकट आता है। हमारी सनातन संस्कृति पर आघात होने लगता है तब तब भगवान नारायण ने अवतार लिया है और आसुरी वृत्तियों का नाश करके पुनः धर्म की स्थापना की। महाराज श्री ने कृष्ण जन्म से लेकर पूतना वध बकासुर वध स़ुदामा से मैत्री वृन्दावन में रासलीला आदि के वृतान्तों को सुनाया । श्री कृष्णके जन्म के अवसर पर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के सुमधुर भजन पर श्रोतागण खुशी से झूम उठे। है।
। कथा प्रारंभ के पूर्व व्यास पीठ का पूजन अर्चन जवाहर शाह, मनीष दुबे ने कियाइस अवसर पर विधायक डा अभिलाष पांडे , महेन्द्र पटैरिया बृजेश चौबे शशांक पांडे ने उपस्थित होकर महाराज श्री से आशीर्वाद किया।आयोजन समिति के राजेश पटेल ने बताया की कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 तक चल रही है।हवन एवं भंडारा 29 जनवरी को होगा। कथा में डा० अजय फौजदार एडवोकेट अमोल सिंह राजपूत, एडवोकेट राजकुमार अवस्थी राजेश पटेल दीपांशु शुक्ला,भानु प्रताप सिंह गोविंद मेहरा,विनीत टहनगुरिया,के. एल. मेहरा, पी.सी.मेहरा एडवोकेट राजकुमार अवस्थी के साथ ही महिला मंडल की सुषमा बसेडिया रजनी पटैल, रामवती चौबे लक्ष्मी लोधी, प्रमिला राजपूत किरण मेहरा संध्या अवस्थी,वंदना फौजदार उपस्थित थे।