चौकीदार को पीटकर भागे बालको में से एक बालक ने सूने घर में की चोरी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :चौकीदार के साथ बाल संप्रेक्षण ग्रह में मारपीट कर भागे बालकों में से एक विधिविवादित बालक जिसने सूने मकान के दरवाजे की कुंडी तोडकर की लेकिन बाद में पकड़ाम

चुराया हुआ मोबाईल व नगदी 300 रूपये जप्त 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना तिलवारा में दिनाकं 05.02.25 को दिनेश यादव उम्र 41 वर्ष निवासी बंसत विहार कालोनी थाना तिलवारा ने रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 05.02.25 के सुबह करीब 11.00 बजे मकान के दरवाजे में ताला लगाकर अपने मेडिकल स्टोर ,पत्नि आफिस तथा बच्चे स्कूल पढ़ने गये थे । सुबह लगभग 11.30 बजे सीसीटीव्ही कैमरा देखा तो एक लड़का गेट से कूदते हुए दिख रहा था वह तुरंत घर आया एवं देखा तो मकान के पीछे के गेट की कुंडी टूटी हुई थी दरवाजा खुला था कमरे में अंदर जाकर देखा तो गोदरेज अलमारी खुली थी सामान पूरा बिखरा पड़ा था अलमारी में रखा मोबाईल रेड मी कम्पनी का कीमती करीब 28 हजार रुपये का एवं दो हजार पाँच सौ रुपये गायब थे। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 49/25 धारा 331(3),(305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ऐसे पकड़ में आया बालक 

वहीं पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बालक द्वारा चोरी करना स्वीकार करते हुये तीन दिन पहले बालक संप्रेक्षण ग्रह गोकलपुर से रात्रि करीब 8 बजे चौकीदार के साथ मारपट कर साथियो के साथ बालक संप्रेक्षण ग्रह गोकलपुर से भागना स्वीकार किया। विधि विवादित बालक की निशादेही पर चुराया हुआ रेडमी कम्पनी का मोबाईल एवं नगदी 300 रूपये जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका:-चोरी की घटना का खुलसा करत हुये चुराया हुआ मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, आरक्षक अभय बघेल, की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें