मोटरसाइकिल की टक्कर से एक की मौत दूसरा घायल
जबलपुर :उर्स देखने जा रहे दो लोग दुर्घटना का शिकार हो गए,घटना में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
यह है मामला
मामला थाना कटंगी का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाॅक ़29-5-25 को एक्सीडेंट में घायलों को कटंगी अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को गुलाम हुसैन निवासी घसिया कालोनी हनुमानताल ने बताया कि वह अपनी मोटर सायकिल से कटंगी उसर् में जा रहा था उसके आगे मोटर सायकिल से जा रहे मंसूर काले खान एवं मोह. रूस्तम की मोटर सायकिल में कटंगी की ओर से आ रही मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एम क्यू 1247 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूवर्क चलाते हुये टक्कर मार दी जिससे दोनों गिर गये दोनो के सिर , चेहरे मे चोट आ गयी दोनों घायलो को 108 एम्यूलेंस से कटंगी अस्पताल ले कर पहुंचे जहाॅ से मंसूर काले खान को जबलपुर रिफर कर दिया गया तथा मोह. रूस्तम उम्र 90 वषर् निवासी नया मोहल्ला ओमती को मृत घोषित कर दिया गया। पंचनाम कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।