पानी की एक एक बूंद है कीमती,सहेजना सभी की जिम्मेदारी

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद :,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ा मर्दानगढ़ में  विश्व जल दिवस के अवसर पर शनिवार को जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्राचार्या इंदु पांडेय ने छात्राओं और स्टाफ को जल संचयन, संरक्षण और संवर्धन की शपथ दिलवाई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद की कीमत है। जल के महत्व को समझते हुए जल को अनावश्यक नहीं बहाएंगे और न किसी को बहाने देंगे। क्योंकि जल के बिना व्यक्ति का जीवन शून्य है। विश्व जल दिवस पर हम स्वयं जागरूक रहें और अपने आसपास के लोगों को भी जल का उपयोग आवश्यकतानुसार करने के लिए प्रेरित करें । साफ और स्वच्छ जल हम सबको तभी उपलब्ध होगा जब हम जल को स्वयं संरक्षित करें। इसलिए सबका दायित्व है कि जल बचाने के साथ-साथ उसके रखरखाव पर भी ध्यान दें।
क्योंकि बढ़ती आबादी और बढ़ती पानी की मांग ने हम सबको सावधान, जागरूक रहने के लिए सचेत किया साथ ही जल संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई गई।

रैली निकाल दिया जल संरक्षण का संदेश

इसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ा का वसुंधरा यूथ एंड ईको क्लब के द्वारा जागरूकता रैली निकाल जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा मैं प्रेरित किया।
रैली से संदेश दिया गया कि अभी सजग नही हुए तो आने वाली पीढ़ी शुद्ध पेयजल के तरस जायेगी।नदियों, कुआं,सरोवरों एवम अन्य प्राकृतिक जल संरचनाओं को संवारने के लिए केवल सरकार के भरोसे न  रहकर स्वय जागरूक होना होगा।हमे गांव वाली संस्कृति मैं लौटना होगा,आज बटन से पानी आ रहा है,मेहनत से नही।इसलिए इसका महत्व नही पीढ़ी नही समझ रही है।पानी की बर्बादी भी बहुत हो रही है और उस अनुपात मैं संरक्षण नही हो पा रहा है।
इस दौरान शिक्षक सौरभ अग्रवाल, शक्ति सिंह ,अमिल खान,रंजीत पटेल सुखपाल पटेल ,श्वेता पट्टा, गीता अनुरागी संतोष पांडेय, सहित छात्र_छात्राओ की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें