जल्द गिरफ्त में होंगे पारधी,लूट का एक आरोपी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: खितौला थाना अंतर्गत हाईवे में यूपी के भाजपा नेता के साथ हुई लूट के मामले में खितौला पुलिस ने एक  पारधी को गिरफ्तार करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।पुलिस का कहना है की जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित धअधिकारी एवं थाना प्रभारियों को हाईवे पर लूट.डकैती करने वाले अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था ।आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा तथा एस.डी.ओ.पी. सिहोरा  पारुल शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना खितौला पुलिस टीम द्रारा हाईवे पर डकैती कर फरार अपराधी को गिरफ्तार किया गया ।

यह है मामला 

मामला खितौला थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 19/06/25 को फरियादी सुजीत कुमार सिह पिता राजेन्द्र प्रताप सिह उम्र 53 साल निवासी रामशेरपुर थाना नौगड जिला चंदौली उत्तरप्रदेश ने थाना उपस्थित आकर रिर्पोट दर्ज करायी कि यह अपनी फारचूनर गाडी से अपनी पत्नि बच्चो सहित उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रहे थे दिनांक 18/06/25 को करीब रात्री 10.30 बजे रिलायंश पेट्रोल पंप के आगे बाथरुम करने के लिये अपनी गाडी रोके तभी 05 लडके चाकू तलवार लेकर आये छीना झपटी कर मेरे गले की सोने की चैन छीन कर माटपीट कर भाग गये कि रिर्पोट पर अपराध क्र 192/25 धारा 310(2) बीएनएस का अपराध अज्ञात आरोपियो के विरुद्द कायम कर विवेचना मे लिया गया अज्ञात आऱोपियो की तलाश पतासाजी हेतु मुखबिर लगाये गये घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया सायबर सैल टीम जबलपुर का सहयोग प्राप्त कर दिनांक 23/06/25 को आरोपी रुआ पारधी पिता कमलेश पारधी उम्र 20 साल निवासी हरदुआ मदार टेकरी थाना कुठला जिला कटनी को गिरफ्तार  किया गया है जिसने अपने फरार साथीगण मुबारक पारधी.उजाले पारधी.राज पारधी.टीस पारधी के साथ मिलकर उक्त घटना को घटित करना बताया है जिसे माननीय न्यायालय के समझ पेश करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश सुरु कर दी गई है।

उल्लेखनीय भूमिका 

आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी खितौला अर्चना सिह जाट,थाना प्रभारी सिहोरा विपिन सिह .सउनि बुद्ददेव सिह ,आर संदीप व्दिवेदी, आर मंयक शुक्ला,आर राजेश सिह आऱ विजय गर्ग आर चंदन सिह, चालक आर रमेश रैदास,थाना सिहोरा पुलिस स्टाफ.सायबर सैल जबलपुर,क्राईम ब्रांच जबलपुर निरी.शैलेश मिश्रा एवं उनकी टीम व क्राईम ब्रांच कटनी निरी.संजय दुबे सायबर सैल कटनी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।


इस ख़बर को शेयर करें