भगवान के गर्भकल्याण के अवसर पर मुनिश्री ने कहा हम जितने समृद्धशाली हुए एकाकी हो गये
बहोरिवंद: फलों से लदा हुआ वृक्ष झुक जाता है पत्थर लगने पर भी फल ही देता है चोट की पीड़ा भी आनंद का कारण बनता है हम जितना समृद्ध साली हुए हमारा जीवन एकाकी हो गया समाज से पृथक हो गया संवेदनाहीन हो गया यह प्रवृत्ति आत्म हनन ही है हमें पकृति ने जो दिया है बांटना सीखें झुकना सीखें हम प्रकृति का आदर विनय – समपन्नता का प्रयास करे तुम्हारे लिए मोक्ष का द्वार खोल देगा विनय को मोक्ष का द्वार कहा गया है परमात्मा प्रभु का अतिशय पुण्य तो देखो 6 महीने पूर्व धरा पर खुशहाली वातावरण निर्मित हो जाता है उनके पुण्य की बरगनाएं सभी के चित्त में प्रसन्नता का प्रकाश भर देती हैं भगवान गर्भ में आए हैं गर्व कल्याणक की खुशी 6 महीने से रत्न वर्षा हो रही है एक पुण्य आत्मा का अवतरण होगा मां की गोद भराई हो रही है जगत के लोग उत्साह मना रहे हैं भगवान पृथ्वी पर आकर जीवन को सुख समृद्धि और आत्म कल्याण का उपदेश वचन एवं अपने क्रिया आचरण से प्रकट करेंगे उक्ताशय के सारगर्भित उद्गार बहोरीबंद मे चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सवके अवसर पर मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज एवं मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज द्वारा प्रातः कालीन धर्म सभा में व्यक्त किया गर्व कल्याणक के अवसर पर वाल कम्हचारी प्रदीप भैया के निर्देशन मे प्रातः श्रीजी का अभिषेक शांति धारा याज्ञ मंडल विधान के अर्घ आहार चर्या दोपहर में माता मरु देवी की गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न किया गया इस अवसर पर अष्ट कुमारियों ने सेवा सुष्तता पूर्वक मां मरू देवी की गोद भराई की क्रिया रस्म पूरी कराई जिसमें सभी पंचकल्याणक में शामिल पात्रों एवं जन समुदाय को इस प्रसंग को देखने का अवसर मिला एवं तीर्थंकर भगवान के अवतरण की रस्म क्रिया को देखकर सभी ने अनुमोदन की
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमंत सेठ उत्तमचंद जैन कोयला अनुराग जैन प्रमोदजैन काका महेन्द्र जैन शैलेन्द्र जैन मनोज जैन राजेश जैन सत्येन्द्र जैन डा के एल जैन प्रशांत जैन सुरेन्द्र सिंघई अभय कुमार जैन विनय जैन दिनेश जैन डा सुबोध जैन प्रदीप जैन पुष्पेन्द्र मोदी युवामंडल महिला मंडल के सदस्यो की बडी संख्या मे उपस्थिति रही
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।