धुरेड़ी के दिन दो की पानी मे डूबने से मौत,दो ने शराब के नशे में गवाई जान

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: धुरेड़ी के दिन चार लोगों की मौत हो गई जिसमें दो लोगों की पानी मे डूबकर मौत हो गई तो वहीं दो लोगों की शराब के नशे में मौत होना बताया जा रहा है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

नहाने के दौरान हादसा

पहला मामला पनागर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनंाक 26-3-24 की शाम राजकुमार गोटिया उम्र 56 वषर् निवासी विवेकानंद वाडर् पनागर ने सूचना दी कि उसका बहनोई भागचंद कोल उम्र 43 वषर् निवासी दिनंाक 25-3-24 को सुवह लगभग 10-30 बजे अपने लड़के लखन कोल के साथ सिंगडहाई तलैया पनागर नहाने गया था, पैर फिसलने से भागचंद कोल पानी की गहराई में चला गया था, भागचंद कोल का शव आज मिला है, भागचंद कोल पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी है,वहीँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
नर्मदा में डूबने से मौत 
दूसरा मामला थाना भेड़ाधाट का है जहाँ पर आज दिनंाक 25-3-24 को ऋशि केशरवानी  के नहाते समय गौ बच्छा घाट नमर्दा नदी में ग्राम खैरी में पानी में डूबने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को कपिल केशरवानी उम्र 38 वषर् निवासी साई कालोनी थाना माढोताल ने बताया कि दिनंाक 25-3-24 को अपने दोस्तों के साथ होली में घूमने के लिये एवं नहाने के लिये गौ बच्छा घाट खैरी भेड़ाघाट आया था दोपहर लगभग 2-30 बजे ऋषि अपने दोस्तों के साथ नमर्दा नदी में नहा रहा था नहाते समय ऋषि केशरवानी उम्र 17 वषर् साई कालोनी माढोताल पानी में डूब गया है। एनडीआरएफ की टीम तथा गोताखोर द्वारां पानी में डूबे ऋषि केशरवानी की तलाश कर शव पानी से निकाला गया। पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
ज्यादा शराब पीने से मौत 
तीसरा मामला थाना भेड़ाघाट का है जहाँ पर  आज दिनंाक 26-3-24 को मेडिकल काॅलेज में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को दुगेर्श कुशवाहा उम्र 35 वषर् निवासी गडरपिपरिया ने बताया कि उसके पिता पुन्नू लाल कुशवाहा दिनंाक 25-3-24 की रात लगभग 8-30 बजे खेत गये थे जो खेत से वापस नहीं आये तो उसकी मां राधा बाई कुशवाहा ने जाकर देखा तो कुआ के पास उसके पिता पुन्नूलाल कुशवाहा उम्र 55 वषर् के बेहोशी की हालत में पड़े थे मंुह से शराब की महक आ रही थी जिन्हें इलाज हेतु मेडिकल अस्पताल लेकर आये जहंा डाक्टर ने चैक कर पिता पुन्नू लाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
शराब ने ले ली जिंदगी
चौथा मामला थाना भेड़ाधाट का है पुलिस के अनुसार दिनंाक 26-3-24 को अधिक शराब पीने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर मेडिकल काॅलेज पहुॅची पुलिस को रमेश यादव उम्र 47 वषर् निवासी लम्हेटा घाट भेडाघाट ने बताया कि दिनंाक 25-3-24 को रात लगभग 7-45 बजे उसका भाई साधूराम यादव उम्र 42 वषर् द्वारा अत्याधिक शराब पीने से खारीघाट लम्हेटाघाट में शराब के नशे में पड़े होने से उपचार हेतु मेडिक्ल काॅलेज लेकर आये थे जहां डाक्टर ने चैक कर साधूराम को मृत घोषित कर दिया।वहीँ पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें