गली से निकलने की बात पर गालीगलौच,आपस में भिड़े दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
जबलपुर :गली से निकलने की बात पर विवाद इतना बढ़ा की गालीगलौच देते हुए दो पक्ष आपस मे भिड़ गए।मामला ओमती थाना क्षेत्र का है,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ओमती में दिनांक 25-2-25 की रात्रि सिद्धाथर् यादव उम्र 22 वषर् निवासी झूलेलाल मंदिर के पीछे बड़ी ओमती ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह आटो चलाने का काम करता है दिनंाक 25-2-25 की रात्रि लगभग 10 बजे वह नीता यादव के घर के पास से निकल रहा था तो बबला यादव बोला कि यहंा से क्यों निकलते हो , उसने कहा कि ये रास्ता है यहीं से निकलूंगा इसी बात पर बबला यादव उसके साथ गाली गलौज करने लगा झगड़ा की आवाज सुनकर उसकी मां सरोजनी यादव बाहर आकर झगड़ा शांत कराने के लिये बबला यादव को मना किया बबला यादव ने उसकी मां को धक्का दे दिया उसने अपनी मां को बचाया तो बबला यादव उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करे लगा, झगड़ा देखकर प्रथम यादव, सोम यादव आ गये फिर तीनों मिलकर उसके साथ मारपीट किये जिससे वह जमीन पर गिर गया उसके कान में वहीं पड़ी चीप लग गयी एवं हाथ में चोट आयी, बबला यादव बोला दोबारा यहां से निकला तो जान से खत्म कर देगें। वहीं बबला यादव उम्र 35 वषर् निवासी बड़ी ओमती ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह कपड़े की दुकान मंे काम करता है दिनंाक 25-2-25 की रात लगभग 10 बजे वह काम से घर वापस आया तो उसकी भाभी नीता यादव ने उसे बताया कि मुन्ना उफर् सिद्धाथर् यादव मेरे घर के पास खड़ा था जिसे मैेने जाने के लिये कहा तो मेरे साथ गाली गलौज करते हुये बोला कि यहीं से बार बार निकलूंगा, खड़ा रहूंगा इसी बात को लेकर मेरा सिद्धाथर् यादव से विवाद हो गया सिद्धाथर् यादव उसके साथ गाली गलौज करने लगा, उसने तथा उसकी भाभी एवं प्रथम तथा सोम यादव ने गालियां देने से मना किया तो बबला यादव उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा जिससे वह जमीन पर गिर गया उसको गाल एवं पसली में चोट आयी, सिद्धाथर् उफर् मुन्ना यादव जान से मारने की धमकी दिया।वहीँ पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोटर् पर धारा 296, 351(2), 118(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।